Every day we see and hear such news which shakes the heart, and forces us to think that it should not have happened. But in just a couple of days we forget that thing, or we have taken any steps to correct it. What are the promises made before the election, how many of our leaders have fulfilled after the election, have we ever assessed the people? Seeing a hungry poor person on the way, or seeing a child begging and pain for his heart and moving a little further, then forgetting the poor and the child, did we do something for him? Similar things will be shown in this page so that we do not forget anything. In the same place all those events are found which are not shown on anything, or people forget
हम लोग रोज ऐसी खबरे देखते है और सुनते है जो की दिल को झकझोर देती है , और हमें सोचने पर मजबूर करती है की ऐसा नहीं होना चाहिए था । लेकिन बस एक दो दिन में हम उस चीज़ को भूल जाते है और या उसको सही करने के लिए हमने कोई कदम उठाया । चुनाव के पहले जो वादे किये जाते है चुनाव जितने के बाद हमारे नेताओ ने कितने पूरे किये , क्या कभी हम लोगो ने उसका आकलन किया ? राह चलते किसी भूखे गरीब को देख लेना या किसी बच्चे को भीख मांगते देखना और उसके लिए अपने दिल में दर्द आना और थोड़ा आगे बढ़ने पर फिर गरीब और उस बच्चे को भूल जाना, क्या हमने उसके लिए कुछ किया ? ऐसे ही चीज़ो को इस पेज में दिखाया जायेगा जिससे हम कुछ भी ना भूले । एक ही जगह पर वो सारी घटनाये मिले जो कही पर दिखाई नहीं जाती है , या फिर लोग भूल जाते है