Breaking News
Esha Gupta Hot Photoshoot

ईशा गुप्ता की बिना कपड़ों ये तस्वीरें हो रही है वाइरल

ईशा गुप्ता का नाम आज बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेसेस में आता है वह अपने सुपरबोल्ड लुक्स और अपनी हॉट बॉडी के लिए जानी जाती है। आपको बता दें कि ईशा गुप्ता अपनी फ़िट्नेस को लेकर काफ़ी सतर्क रहती है। आपको बता दें की ईशा गुप्ता रेगुलर जिम जाकर अपनी बॉडी को फ़िट रखती हैं अक्सर उनकी जिम के वीडियो वायरल होते रहते हैं।

जानिए इशा गुप्ता के इस शूट का पूरा सच

bollywood actress Esha gupta hot
Image Source: Esha Gupta’s Instagram

ऐसा ही कुछ ईशा गुप्ता ने इस बार भी अपने फ़ैन्स के साथ शेयर किया उन्होंने अपने वैकेशन से अपनी कुछ फ़ोटो शेयर की है जिसमें वो टॉपलेस हैं और एक खिड़की के पास खड़ी है। यह पहली बार नहीं हुआ है आपको बता दें ईशा गुप्ता अपने इसी अंदाज़ के लिए जाती है। वह आए दिन अपने फ़ैन्स के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आती है और इस बार उनके फ़ैन्स के लिए मानो जैसे दिवाली हो गयी हो। कॉमेंट सेक्शन में उनके फ़ैन्स ने तबाही ला दी है और उनकी ख़ूबसूरती की जमकर तारीफ़ की है।

esha gupta and bobby deol aashram 3 scene

बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुकी है इशा

आपको बता दें कि इससे पहले ईशा गुप्ता सनी देओल के भाई बॉबी देओल की सीरीज़ आश्रम 3 में नज़र आयी थी। जिसमें उन्होंने बॉबी देओल के साथ काफ़ी सारे इंटिमेट सीन किए थे। ईशा गुप्ता को बॉलीवुड में काम करते हुए काफ़ी समय हो गया है। और उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उनकी फ़ैन फॉलोइंग भी पहुँच ज़बरदस्त है इनकी कोई भी वीडियो या फ़ोटो आते ही वायरल हो जाती है आप इसी से समझ सकते है कि इनका फ़ैन बेस कितना ज़बर्दस्त है।

आपको बता दें कि ईशा गुप्ता ने अपना बॉलीवुड डेब्यू इमरान हाशमी के साथ जन्नत 2 में किया था। जो कि एक शानदार और हिट फ़िल्म थी। जन्नत 2 के ज़रिये ईशा गुप्ता ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनायी। इस फ़िल्म के इतने अच्छे तरीक़े से सफल होने के उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा सफलता की राह पर आगे बढ़ती रही।

यह भी पढ़े: शहनाज़ गिल ये डान्स विडीओ हो रहा है वाइरल, फ़ैन्स बोले हॉट्नेस ओवर्लोडेड

About Kunal Meena

Kunal Meena is the Co-Founder and Chief editor of Bharat Jaago. Previously, he's worked in multiple tech companies as a web developer with his main focus being digital marketing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *