रेमो डिसूज़ा ने लिजेल डिसूजा से तीन बार शादी करने से लेकर भाग्यश्री दासानी के माता-पिता उनकी शादी में शामिल नहीं होने तक, डीआईडी सुपर मॉम के जजों ने ‘शादी स्पेशल’ एपिसोड के दौरान अपनी शादी के रहस्यों को सबके साथ शेयर किया।
रेमो डिसूज़ा ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी ही पत्नी से तीन बार शादी की। हाल ही में उन्होंने अपनी तीसरी शादी अपनी बीसवी सालगिरह पर की थी। उन्होंने बताया कि ये उनके लिए बहुत ही ख़ास पल था जिसे वो कभी नहीं भूल सकते।
जानिए भाग्यश्री की शादी में क्यू नहीं आया परिवार
भाग्यश्री ने भी अपनी शादी के बारे म खुल कर बताया। उन्होंने अपनी फ़ैमिली के बारे में बताया कि कैसे कोई भी उनकी शादी में शामिल नहीं हुआ। उन्होंने कहा मेरी शादी के फ़ैसले से मेरा परिवार नाख़ुश था। इसी वजह से मेरी फ़ैमिली से कोई भी नहीं आया था। मैंने सोचा था कि मेरे माता-पिता आएंगे लेकिन आख़िर तक भी कोई नहीं आया।
उनके आशीर्वाद की कमी तो हमेशा महसूस होगी पर फिर भी मैंने सादगी से शादी की। उसके बाद हम हनीमून के लिए कश्मीर गए थे। मैंने हमेशा से चाहा था कि मैं अपना हनीमून कश्मीर की हसीन वादियों मैं बिताऊँ। वो सच में मेरी ज़िंदगी के यादगार पल है।
उर्मिला मातोंडकर ने भी अपनी शादी के बारे में खुल कर बताया
इस पर उर्मिला मातोंडकर बोली कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें अपनी पसंद से शादी करने का मौक़ा मिला और ऐसे व्यक्ति के साथ अपना जीवन बिताने का मौक़ा मिला जिसे अपने दिल से प्यार करती हैं। वह अपनी शादी से बहुत खुश है।
उर्मिला मातोंडकर ने बताया कि कैसे उन्हें हमेशा से कश्मीर जाने का और घूमने का शौक़ था। लेकिन शादी से पहले उन्हें ये मौक़ा नहीं मिला उन्होंने बताया कि वे भारत और भारत के बाहर काफ़ी घूम चुकी है। लेकिन कश्मीर घूमने का मौक़ा उन्हें अपनी शादी के बाद अपने पति के साथ मिला। वह बेहद ख़ुश हैं कि उन्होंने इस स्वर्ग को अपनी आँखों से देखा।
आपको बता दें कि उर्मिला मातोंडकर भी अपने समय के लिए बहुत हिट ऐक्ट्रेस रह चुकी हैं उन्होंने कई शानदार फ़िल्में की है। वह हमेशा से अपने सेक्सी अंदाज़ और डान्स के लिए जानी जाती रही है। उनकी ज़्यादातर हिट फ़िल्में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ़, अनिल कपूर जैसे बड़े एक्टर्स के साथ रही है।
यह भी पढ़े: ईशा गुप्ता की बिना कपड़ों ये तस्वीरें हो रही है वाइरल