बिग बॉस इन दिनों सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरने वाले रियलिटी शो बन चुका है। बता दे शो में हुई कई कंट्रोवर्सीज के चलते इसे अब काफी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जाने लगा है। वही बात करे शो के कंटेस्टेंट्स की तो शो को पॉपुलर बनाने में सभी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं शो कि कमजोर कंटेस्टेंट सुंबुल की। बता दें इनकी जब घर में एंट्री हुई थी तब वे काफी ज्यादा आत्मविश्वास से भरी हुई थी जिसके चलते सभी को लगा था कि उनका गेमप्ले भी काफी शानदार होगा। हालांकि जब वे शालीन भनोट के पीछे पड़ी तभी से उनका गेमप्ले काफी ज्यादा कमजोर हो गया और काफी लोगों ने उन्हें इसके बारे में समझाने की कोशिश की। बीते दिनों उनके करीबी दोस्त शो में आए जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें होने लगी।
‘इमली’ में हुई थी सुंबुल और फहमान की मुलाकात
बता दे बिग बॉस में आने से पहले सुंबुल धारावाहिक में नजर आई जो था इमली। इमली से सुंबुल को काफी अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल हुई। जिसके चलते उन्हें बिग बॉस में आने का मौका भी मिला। बता दे धारावाहिक के दौरान उनकी कई सारे लोगों से दोस्ती भी हुई। जिनमें से एक थे फहमान। फहमान सुंबुल के को एक्टर थे और दोनों शो में पति पत्नी का किरदार निभा रहे थे जिसके चलते वे सेट पर भी काफी करीब आ गए और एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन गए। बीते दिनों फहमान बिग बॉस में भी आए और उन्होंने सुंबुल से काफी सारी बातचीत की और उन्हें काफी कुछ समझाया भी। हालांकि इस का सुंबुल पर कितना असर हुआ यह तो हमें आगे ही पता चलेगा। लेकिन सुंबुल ने अब फहमान से शादी करने को लेकर अपना बड़ा बयान दिया।
फहमान से शादी करना चाहती है सुंबुल
जब फहमान बिग बॉस में आए तब सुंबुल उनको देख जिस तरह से खुश हुई और उनके साथ काफी अच्छा खासा टाइम स्पेंड किया उसे देख फैंस दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद करने लगे। जहां ऑनस्क्रीन दोनों की जोड़ी लोगों को पसंद आती थी वहीं अब ऑफ स्क्रीन भी इनकी दोस्ती की काफी ज्यादा चर्चा होने लगी। बीते दिनों खबरें सामने आ रही थी कि दोनों एक दूसरे के साथ आने वाले समय में रिलेशनशिप में आएंगे। हालांकि इस बारे में अभी तक फहमान का कोई बयान सामने नहीं आया। लेकिन सुंबुल ने हाल ही में बताया कि अगर फहमान 40 साल के हो जाएंगे और वे शादी नहीं करेंगे और यदि सुंबुल भी उस समय तक शादी नहीं करती है तो वे फहमान से जरूर शादी कर लेंगी। उनका यह बयान सुनते ही फैंस काफी खुश होने लगे है।