Breaking News
डॉगी को ही बना लिया अपनी पत्नी, राजधानी एक्सप्रेस के First AC Coach में अजीबोगरीब स्थिति में पकड़ा गया शख्स
डॉगी को ही बना लिया अपनी पत्नी, राजधानी एक्सप्रेस के First AC Coach में अजीबोगरीब स्थिति में पकड़ा गया शख्स

डॉगी को ही बना लिया अपनी पत्नी, राजधानी एक्सप्रेस के First AC Coach में अजीबोगरीब स्थिति में पकड़ा गया शख्स

नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में बेहद अलग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपने डॉगी को ही अपनी पत्नी बना लिया। इतना ही नहीं वह ख़ुद डॉग को पत्नी के तौर पर लेकर राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा भी कर रहा था। मगर रेलवे के सजग कर्मचारियों की पड़ताल में अचानक पकड़ लिया गया।इसके बाद रेलवे ने ऐसा करने पर उसके ऊपर जुर्माना भी लगाया है। उस व्यक्ति को ऐसा करने की नौबत क्यों आई और वह कहां जाना चाह रहा था, इस बारे में आइए आपको सबकुछ बताते हैं।

अपने डॉगी को पत्नी बनाकर फर्स्ट एसी कोच में बैठाया

मुरादाबाद जीआरपी ट्रेन की टीम ने एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है, जो एसी राजधानी के एसी कोच प्रथम श्रेणी में अपने डॉगी को पत्नी के रूप में दर्शा कर यात्रा कर रहा था। इसकी जानकारी होने पर चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से व्यक्ति को पकड़ लिया। ट्रेन से डॉगी और व्यक्ति दोनों को उतार कर उसपर जुर्माना भी लगा दिया। घटना शनिवार को घटी। जब नई दिल्ली से दोपहर दो बजे डिब्रूगढ़ जाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस रवाना हुई। एक व्यक्ति ने नई दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी जाने के लिए अपने और अपनी पत्नी के नाम से एसी फर्स्ट कोच में टिकट बुक कराया था। मगर वह पत्नी की जगह डॉगी को ले जा रहा था। जबकि यात्री कोच में डॉगी को ले जाने की अनुमित नहीं होती।

उसने अपनी पत्नी के नाम से बुक कराई थी डॉगी के लिए टिकट

न्यू जलपाईगुड़ी जाने के लिए वह व्यक्ति ने नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस में अपने ख़ुद और अपनी पत्नी के नाम से टिकट बुक कराई थी। व्यक्ति ने रेलवे कर्मचारियों से पूछताछ में बताया कि उन्हें डॉगी के लिए टिकट नहीं मिला। उसे साथ ले जाना था। इसलिए पत्नी के नाम पर टिकट बुक करवाया। मगर रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें मुरादाबाद में ही उतार लिया और रेलवे नियमों का हवाला देकर शख्स पर जुर्मान भी ठोंक दिया। इसके बाद व्यक्ति को छोड़ दिया गया। आरोपी ने बताया कि मजबूरी में ऐसा करना पड़ा। क्योंकि डॉगी को साथ ले जाने के लिए कोई दूसरा टिकट नहीं मिल पा रहा था।

About Prashant Meena

Prashant Meena is the Co-Founder and Chief Editor of Bharat Jaago.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *