Breaking News
zimbabwe vs pakistan
zimbabwe vs pakistan

रघुपति राघव राजा राम… भारत के बाद जिम्बाब्वे से भी पिट गया पाकिस्तान!

जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने। जिस मुकाबले का इंतजार समूची दुनिया को भारत-पाकिस्तान मैच से भी ज्यादा शिद्दत से रहता है, उस मैच में जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया है। पर्थ में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। सबको लगा कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी टीम को 10 विकेट से जीत दिला देगी। पर डर यह था कि अगर ये दोनों नहीं चले तो फिर पाकिस्तान को भगवान भी नहीं बचा पाएगा।

ब्रैड इवांस के चौथे ओवर की तीसरी गेंद को बाबर आजम सीधा पॉइंट फील्डर के हाथों में खेल बैठे। भारत के खिलाफ बगैर खाता खोले वापस लौटने वाले बाबर ने जिंबाब्वे के खिलाफ 1 चौके की मदद से 9 गेंदों पर 4 रनों की पारी खेली। अब करण लौट गया तो भला अर्जुन कैसे रुक जाता। मुजरबानी के पांचवें ओवर की चौथी गेंद…! बैक ऑफ लेंथ गेंद को स्लाइस करने के चक्कर में रिजवान विकेट पर ही खेल बैठे। स्कोरबोर्ड पर कुल रन थे 23 और पाकिस्तान के दोनों ओपनर वापस लौट चुके थे। टीम में शोएब मलिक भी नहीं थे, जो मिडिल ऑर्डर संभाल लेते। अब लगने लगा था कि खेला हो सकता है।

जिस इफ्तिखार अहमद ने भारत के खिलाफ 51 रन बनाए थे, वह जोंग्वे के 8वें ओवर की चौथी गेंद पर विकेट फेंक कर चले गए। यह जेंटल बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी थी, जो लेग साइड की दिशा में जा रही थी। कोई और होता तो फाइन लेग की दिशा में आसानी से चौका बटोर लेता लेकिन इफ्तिखार भाई ने विकेटकीपर को कैच थमा दिया। उन्होंने 10 गेंदों पर 5 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके जाते समय स्कोरबोर्ड पर रन लगे हुए थे केवल 36। अब शादाब खान और शान मसूद के बीच 52 रनों की पार्टनरशिप हुई। लगा कि पाकिस्तान मैच जीत जाएगा लेकिन जो आसानी से जीता जा रहा मुकाबला मुश्किल में ना फंसा दे, वह पाकिस्तान ही क्या!

दरअसल इस पार्टनरशिप के दौरान दोनों ही बल्लेबाज सिकंदर रजा के खिलाफ कुछ ज्यादा ही आक्रामक होने का प्रयास कर रहे थे। 14वें ओवर की चौथी गेंद पर शादाब खान जबरदस्ती डाउन द ग्राउंड आ गए। ऑफ ब्रेक को सीधा मारने का प्रयास किया लेकिन लॉन्गऑफ के हाथों में आसान सा कैच थमा बैठे। जिस वक्त उन्होंने यह बेहूदा शॉट खेला, उस समय पाकिस्तान को जीतने के लिए 39 गेंदों पर केवल 43 रन बनाने थे। अगली ही गेंद पर नए आए बल्लेबाज हैदर अली मानो अपने पैर में सीमेंट लगवा कर आए थे। सिकंदर की फुलर लेंथ की स्टंप वाली गेंद को लेग साइड में फ्लिक करना चाह रहे थे। मिस किया और सीधा LBW। ऐसे मौके पर इस शॉट के लिए हैदर अली को सरेआम तोपों की सलामी दी जानी चाहिए।

अब 16वें ओवर की दूसरी गेंद और सामने फिर एकबार सिकंदर रजा। शान मसूद 38 गेंदों पर 44 रन बनाकर खेल रहे थे। पर अंदर का कीड़ा कुलबुला रहा था। तभी सिकंदर ने लेग स्टंप के बाहर फुलर लेंथ की वाइड बॉल डाल दी। फ्लिक करने के चक्कर में बैलेंस गड़बड़ा गया और विकेट के पीछे से कीपर ने गिल्लियां हवा में बिखेर दीं। बोर्ड पर कुल रन लगे थे 94 और 5 मिनट तक जमीन पर सर रखकर रोने के बाद हैदर अली वापस पैवेलियन की तरफ लौट रहे थे। यह पाकिस्तान को लगने वाला छठा झटका था।

इसके बाद मोहम्मद नवाज ने जरूर 18 गेंदों पर 22 रन बनाए। साथ में मोहम्मद वसीम जूनियर ने भी 13 गेंदों पर 12 रनों की नॉट आउट पारी खेली। पर जिस तरह नवाज शरीफ कभी पाकिस्तान के लिए 5 साल के प्रधानमंत्री पद का कार्यकाल नहीं पूरा कर सके, कुछ वही मोहम्मद नवाज के साथ भी हो गया। अंतिम ओवर में 2 गेंदों पर पाकिस्तान को 3 रन चाहिए थे। 5वीं गेंद ब्रैड इवांस ने गुड लेंथ आउटसाइड ऑफ डाली। पर गेंदबाज को लंबाई के कारण थोड़ा एक्स्ट्रा बाउंस मिल गया। परिणाम यह हुआ कि लॉफ्टेड ड्राइव ठीक से लग नहीं सका और मिड ऑफ पर आसान सा कैच। इधर नवाज आउट हुए और उधर वसीम जूनियर नॉन स्ट्राइक पर घुटनों के बल बैठ गए। वह जानते थे कि आज पूरा पाकिस्तान छाती पीटकर रोएगा।

अंतिम गेंद पर जीत के लिए 3 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर थे भारत के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने वाले शाहीन शाह अफरीदी…! ब्रैड इवांस ने आउटसाइड ऑफ फुलर लेंथ की गेंद डाल दी। शाहीन ने बॉटम हैंड का करारा प्रयोग करना चाहा लेकिन बॉल केवल लॉन्गऑन के फील्डर तक ही गई। सिंगल तो पूरा हो गया लेकिन दूसरा रन लेते हुए सिकंदर रजा के थ्रो पर शाहीन रन आउट हो गए। इस रनआउट के अलावा गेंदबाजी में 4 ओवर के कोटे में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले पाकिस्तानी मूल के सिकंदर रजा को पाकिस्तान पर जिंबाब्वे की 1 रन की जीत के बाद मैन ऑफ द मैच चुन लिया गया। वैसे आपको बता देना चाहते हैं कि सिकंदर कभी पाकिस्तान की तरफ से खेलना चाहते थे लेकिन उनको भगा दिया गया। आज भाई ने बदला पूरा कर लिया है। हो सकता है कि अंपायरों ने कुछ बेईमानी कर दिया हो, पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ चल रहा होगा। टीवी टूटने की आवाज आ रही है… बाकी भारत-पाकिस्तान फाइनल का ख्वाब देख रहे लोगों को बहुत जोर का झटका लगा है। सबके साथ हमारी सांत्वना रहेगी।

भारत के बाद जिंबाब्वे के खिलाफ भी नहीं बची जान
1 रन से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया पाकिस्तान ❤️

यह भी पढ़े:
जाह्नवी कपूर ने किया ऑफिशियल, सिंगल हैं

About Prashant Meena

Prashant Meena is the Co-Founder and Chief Editor of Bharat Jaago.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *