Breaking News
Aamir Khan and kareena kapoor

‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर आमिर खान क्यूँ घबरा रहे है? हाथ जोड़ कर माँगी माफ़ी

बॉलीवुड कलाकार आमिर खान इस समय अपनी आने वाली फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन को लेकर काफ़ी व्यस्त है। इस फ़िल्म में आमिर खान, चैतन्य अक्किनेनी और मोना सिंह भी इसके अहम किरदार है। फ़िल्म के रिलीज़ होने से पहले आमिर खान काफ़ी घबराए है और उन्होंने इसकी वजह भी बतायी है। क्यूँ घबराए हुए है आमिर खान?

आमिर खान ने कहा कि हमने अच्छी फ़िल्म बनाई है लेकिन

Aamir Khan During Shoot of lal singh chaddha
Aamir Khan During Shoot of Lal Singh Chaddha

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा असली में विश्वास का प्रतीक है। कहानी में उन्होंने जो विश्वास और समर्पण रखा है, उसने उन्हें एक सीधे व्यक्ति की कहानी को दर्शको के सामने लाने के लिए 14 साल के लम्बे समय को पार कर लिया है। इसी फ़िल्म के लिए अपनी भावना और प्यार को दिखाते हुए, आमिर खान ने बोला की हाँ इसमें काफ़ी वक्त लग गया लगभग 14 साल इसलिए ही में थोड़ा बहुत उत्साहित और घबराया हुआ हूँ। मैंने अपना पूरा ध्यान लगा कर फ़िल्म बनायी है बस इसलिए घबराहट ज़्यादा हो जाती है की इसे लोग पसंद करेंगे की नहीं।

11 August को थीयटर में लगेगी लाल सिंह चड्ढा

Kareena Kapoor and Aamir Khan
Kareena Kapoor and Aamir Khan

ये फ़िल्म काफ़ी लोकेशन पर हुई है शूट और इसमें आमिर 18 से 50 साल की उम्र में लाल के किरदार की खूबसूरत यात्रा भी है। लाल सिंह चड्ढा IMDB के सबसे पॉप्युलर फ़िल्म फ़ॉरेस्ट गम्प (Forrest Ghump) का इंडियन वर्ज़न है। इसके निर्देशक चंदन है। पिछले कुछ समय के काफ़ी बॉलीवुड फ़िल्में फ़्लॉप साबित हो रही है, वही साउथ मूवीज़ जमकर कमाई कर रही है। हाल में ही आमिर ने कहा की हमारे मकेर्स नॉन इंटरेस्टेड स्टोरी ला रहे है, वही साउथ के निर्देशेको के पास एक से एक बड़कर पर्देशन वाली स्टोरीज़ है। जो धमाकेदार भी साबित हो रही है।

आमिर खान बोले की सोशल मीडिया पर बायकोट लाल सिंह चड्ढा हैश्टैग चलाए जाने से बहुत दुखी हूँ। उनका मानना है कि में हिन्दुस्तान को बिलकुल भी पसंद नहीं करता हूँ। लेकिन वास्तव में अपने देश को बहुत ज़्यादा प्रेम करता हूँ,इसलिए में चाहते हूँ कि सभी मेरी फ़िल्म देखे।

यह भी पढ़े:
रकुल प्रीत के क़ातिलाना लुक से फ़ेंस हुए घायल, बोले नज़रें नहीं हट रही

About Subrat Bishnoi

Subrat Bishnoi is the Co-Founder and Chief editor of Bharat Jaago.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *