अनन्या पांडे कॉफ़ी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में लाइगर फ़िल्म के अपने सह-कलाकार विजय देवरकोंडा के साथ नज़र आईं। वह कॉफ़ी विद करण के सीज़न ७ में अपनी फ़िल्म लाइगर को प्रमोट करने पहुँची थी।
जानिए पूरा मामला की ऐसा क्या कहा अनन्या ने
अनन्या पांडे खुले दिल से करन जौहर के सवालों का जवाब दिया और सभी का काफ़ी मनोरंजन भी किया है। आपको बता दें कि शो के दौरान जब करण जौहर द्वारा अनन्या पांडे से पूछा गया कि उनका बचपन मन्नत के गलियारों में किस तरह से बीता? और किस तरीक़े से उनकी ख़ास दोस्त सुहाना खान और शनाया कपूर की दोस्ती है। इस पर आगे बढ़ते हुए करण ने अनन्या से पूछा कि क्या आपको आर्यन पर क्रश है? इसके जवाब में अनन्या करण से कहती है कि हाँ वह मुझे काफ़ी पसंद है, वह काफ़ी प्यारे है।
अनन्या पांडे के इस जवाब से सभी भौचक्के रह गए। इस पर आगे बढ़ते हुए करण जौहर ने अनन्या से पूछा कि फिर ये मामला आगे क्यों नहीं बढ़ा? इस पर शर्माते हुए अनन्या पांडे बोली कि यह आप “उनसे पूछो”।
अपनी दोस्ती के बारे मैं खुल कर बताया अनन्या ने
आगे करण अनन्या से पूछते है कि आने वाले समय में सुहाना ख़ान और शनाया कपूर दोनो ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। तो क्या उनके आने से आपको कोई फ़र्क पड़ेगा? इस पर जवाब देते हुए अनन्या पांडे बोलती है की हमारे बीच अब दोस्ती से बढ़कर एक परिवार जैसा रिश्ता है। और हाँ मैं चाहती हूँ कि वो भी ऐक्ट्रेस बने और अगर ऐसा होता है तो मैं उनकी एक सफलता से बेहद ख़ुश हूँ।
अनन्या बताती है कि हम सभी बचपन से ही अभिनय करना चाहते थे और यह हमारी दिली ख़्वाहिश है कि अगर हम सब ऐसा कर पाए तो वह हमारे सपने पूरे होने जैसा होगा।
यह भी पढ़े:
मलाइका अरोड़ा को देख गर्म हुआ इंटर्नेट का तापमान, फ़ैन्स बोले गाउन मैं लग रही है ज़बरदस्त