Breaking News
Nikki Tamboli went to meet Sukesh in Tihad
Nikki Tamboli went to meet Sukesh in Tihad

बिग बॉस फ़ेम ओ॰टी॰टी॰ स्टार निक्की तंबोली को भेजा गया तिहाड़ जेल

इस मामले में वे बहुत लम्बे समय से बॉलीवुड में जहाँ लोग चमक धमक से आकर्षित होते हैं वहीं ज़रा सी भूल चूक और लाल’च आपको ख़तरे में भी डाल सकता है। शो बिज़नेस बड़ा फ़ेम के चकर में कई बार लाल’च तो कई बार आगे बढ़ने की चाह ग़ल’त रास्तों पर ले जाती है।

कुछ ऐसा ही किया है बॉलीवुड कि कई अभिनेत्रियों के साथ सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें किसी भी तरह से पागल बनाने में क’सर नहीं छोड़ा। जबकि महँगे गिफ़्ट देकर वो उन्हें अपनी तरफ़ आकर्षित करता रहा।उसके एक नहीं बल्कि बहुत एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप रहा हे ।

इस क’ड़ी में सबसे ज़्यादा घनघोर दिक़्क़त में फँ’सी हैं जैकलीन फ़र्नांडिस, जिनसे अभी भी लगातार पूछताछ चल रही है। 220 करोड़ के मनी लौं’ड्रिंग के’स में फँसा सुकेश जैकलीन के साथ कई तरह के वादे करता रहा।

जैकलीन भी इस ठग के च’क्कर में अपना करियर और नाम ख़’राब कर बैठी हैं। सुकेश के वादे और महँगे गिफ़्ट्स का शि’कार सिर्फ़ जैकलीन ही नहीं बनी। इस लिस्ट में नोरा फ़तेही, निक्की तंबोली, सोफ़िया सिंह, चाहत खन्ना, आरुशा पाटिल जैसे नाम भी सामने आए हैं।

इस मामले की जाँ’च के लिए निक्की तंबोली और सोफ़िया सिंह को तिहाड़ जेल भी ले ज़ाया गया। दरअसल इन दोनों एक्ट्रेस ने सुकेश से तिहा’ड़ में ही मुलाक़ात की थी। ठग सुकेश जे’ल में बं’द होने के बाद भी अपनी दुकान अंदर से च’ला रहा था। वो जे’ल में बाक़ा’यदा अपना ऑफ़िस चलाता था और सभी से मुला’क़ात भी करता था।

इस मामले में जे’ल के कुछ अ’धिका’री भी साथ मिले थे इसीलिए निक्की और सोफ़िया जैसे सुकेश के मेहमानों की बिना इंट्री के ही इंट्री हो जाती थी। अब इस मामले की जाँ’च के लिए ही जाँच अधिकारियों की टीम के साथ निक्की और सोफ़िया को तिहा’ड़ जे’ल ले ज़ाया गया। जहाँ उनसे ये जा’नने की कोशिश की गयी कि वो किस रास्ते से अंदर आयी थीं। उनकी इस पूरी ग’तिवि’धि की विडीयो रिकोर्डिंग की गयी है। इससे जाँ’च में फ़ायदा मिल सकता है।

यह भी पढ़े:
फ़िल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने खरीदा 17.92 करोड़ का घर, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने किया था 340 करोड़ का बिजनेस

About Prashant Meena

Prashant Meena is the Co-Founder and Chief Editor of Bharat Jaago.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *