Breaking News
grand vitara

मारुति सुज़ुकी ने हटाया अपनी मिड साइज़ सुव ग्रैंड विटारा से परदा, ये है गाड़ी के ख़ास फ़ीचर्ज़

सिर्फ़ 11,000 रुपये देकर पाएँ मारुति सुज़ुकी की ग्रैंड विटारा। यह गाड़ी बाज़ार में ह्युंडै क्रेटा, वॉक्सवैगन टाइगून, स्कोडा कुशाक, एमजी हेक्टर जैसी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतरी है।

इस गाड़ी में एक 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 4 सिलेंडर के साथ दिया गया है जोकि 1462 CC इंजन होगा ।इस गाड़ी में 5 स्पीड मैन्युअल एवं 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इस गाड़ी में कुल 5 लोगों की बैठने की जगह है। इस गाड़ी का फ्यूल टैंक काफ़ी बड़ा है और 66 लीटर का है। इस गाड़ी का ऐलोय प्रीमीयम साइज 17 inch के दिए गए है। यह गाड़ी 102 बीएचपी की पॉवर एवं 137 न्यूटनमीटर का टोर्क पैदा करती है जिस से एक शानदार पर्फ़ॉर्मन्स मिलती है। यह गाड़ी 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देगी, जिससे यह गाड़ी भारत में सबसे अधिक एवरेज देने वाली SUV बन गई है।

grand vitara
Grand Vitara

4 व्हील ड्राइव के साथ इस गाड़ी को लॉंच किया गया है। इस गाड़ी में एंड्राइड ऑटो एवं ऐपल कार प्ले जैसे फ़ीचर्स साथ में दिये गए हैं। इस गाड़ी में पैनारोमिक सनरूफ के साथ साथ वायरलेस फ़ोन चार्जर, हेड्स अप डिस्प्ले, 6 एयर बैग्स, 360 डिग्री कैमरा, टायर में प्रेशर मापने का सिस्टम, ECS एवं HDC जैसे फ़ीचर्स भी हैं।

इस कार के इच्छुक खरीदार 11,000 रुपये की टोकन राशि के जमा करवा कर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को प्री-बुक कर सकते हैं।अब तक, कंपनी को सबसे ज़्यादा एवरेज देने वाली एसयूवी के लिए 13,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं।

इस कार की क़ीमत लगभग 10 लाख रुपये से लेके 20 लाख रुपये के बीच तक बतायी जा रही है। जो की एक बोहोत ही बेहतरीन क़ीमत मानी जा रही है।

About Prashant Meena

Prashant Meena is the Co-Founder and Chief Editor of Bharat Jaago.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *