Breaking News
विराट ने एशिया कप, 2022 के बाद से कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। जुलाई में जिस विराट कोहली को टीम इंडिया से बाहर निकालने की बात की जा रही थी, आज उसी से वर्ल्ड कप जिताने की उम्मीद है।
विराट ने एशिया कप, 2022 के बाद से कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। जुलाई में जिस विराट कोहली को टीम इंडिया से बाहर निकालने की बात की जा रही थी, आज उसी से वर्ल्ड कप जिताने की उम्मीद है।

विराट के चमत्कार को विराट नमस्कार

विराट ने एशिया कप, 2022 के बाद से कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। जुलाई में जिस विराट कोहली को टीम इंडिया से बाहर निकालने की बात की जा रही थी, आज उसी से वर्ल्ड कप जिताने की उम्मीद है। T-20 वर्ल्ड कप इतिहास में विराट ने 989 रन बना लिए हैं और वह जयवर्धने के 1016 रन के सर्वाधिक रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ने के बेहद करीब हैं। एशिया कप 2022 से लेकर T-20 वर्ल्ड कप 2022 तक विराट ने 12 टी- 20 मुकाबले खेले हैं और इनमें उनके बल्ले से 78 की औसत से 548 रन आए हैं। इस दौरान किंग का स्ट्राइक रेट 143 रहा है। नतीजा यह हुआ है कि विराट ने रन, औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में T-20 इंटरनेशनल की टॉप 3 रैंकिंग वाले बल्लेबाजों को बड़े अंतर से पछाड़ दिया है।

T-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट ने भारत की तरफ से 10 बार स्कोर का पीछा किया है। इस दौरान उनका एवरेज 270 का रहा है और स्ट्राइक रेट 135…! रन चेज के दौरान विराट ने 7 अर्धशतकों की मदद से 541 रन बनाए हैं और हिंदुस्तान को तमाम मुकाबले जिताए हैं। विराट ने अभी इस साल T-20 वर्ल्ड कप में केवल 2 मुकाबले खेले हैं और 144 रन बनाकर तीसरी दफा वर्ल्ड कप का मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने की ओर बढ़ चले हैं।

आज भले ही किंग सफलता की नई कहानी लिख रहे हैं लेकिन इस साल जुलाई में वह दौर भी आया जब अपने पूरे क्रिकेट करियर में 1 महीने तक विराट ने बल्ले को हाथ भी नहीं लगाया। विराट पूरी शिद्दत से मेहनत कर रहे थे लेकिन परिणाम उम्मीद के अनुसार नहीं आ रहे थे। कपिल देव ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर टेस्ट क्रिकेट में भारत का नंबर वन गेंदबाज आर अश्विन बाहर हो सकता है, तो भारत का नंबर वन बल्लेबाज भी टीम से बाहर किया जाना चाहिए। विराट पर चारों तरफ से दबाव बनाया जा रहा था। कहा तो यहां तक जा रहा था 33 साल की उम्र में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलना उनके लिए संभव नहीं…! ऐसे में जितनी जल्दी हो सके, विराट को T-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए। पर किंग भला इतनी जल्दी टूटते कैसे? एशिया कप 2022 विराट 2.0 के लिए तैयार था।

तारीख थी 28 अगस्त 2022 और एशिया कप में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से था। चाहे फॉर्म कैसी भी हो, पाकिस्तान के खिलाफ कोहली रन ना बनाएं ऐसा हो नहीं सकता। पाकिस्तान ने भारत के सामने 148 का टारगेट रखा और कोहली ने 34 गेंदों पर 35 रन बनाकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का एशिया कप में अंतिम लीग मैच था और 1020 दिनों बाद आखिरकार आ गया किंग कोहली का 71 वां शतक…! आलोचक भले कह रहे हों कि छोटी टीम के खिलाफ बड़ा स्कोर करने से क्या फायदा लेकिन विराट के फैंस जानते थे कि अब कोहली को रोकना किसी के बूते का नहीं होगा।

एक बार एशिया कप में बल्ला क्या चला, कोहली अब रुकने का नाम नहीं ले रहे। दरअसल एशिया कप, 2022 में विराट ने 5 मुकाबले खेले और 92 की औसत से 376 रन ठोक दिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148 का रहा और उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी आए। विराट ने इस साल एशिया कप की शुरुआत के बाद से अब तक कुल मिलाकर 12 T-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान किंग का औसत 78.28 रहा है और स्ट्राइक रेट 143…।

अब जैसे ही आप विराट के करियर औसत की तरफ निगाह डालेंगे तो वह 52.82 और स्ट्राइक रेट 138…! मतलब यह है कि एशिया कप की शुरुआत के बाद से विराट T-20 इंटरनेशनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दिखा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने खुद के टी-20 करियर औसत और स्ट्राइक रेट को भी पीछे छोड़ दिया है। अपने धुआंधार प्रदर्शन के बूते विराट टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। 111 टी-20 मुकाबले खेल कर किंग ने 3,856 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 35 अर्धशतक आए हैं।

विराट ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 2 पारियां खेली हैं और दोनों बार नॉट आउट वापस गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों पर 82* रनों की टी-20 करियर बेस्ट पारी के दौरान किंग ने अंतिम 11 गेंदों पर 33 रन जड़ दिए थे। यह बताता है कि विराट अब किसी भी सिचुएशन से धोनी की तरह मैच फिनिश करके दिखा रहे हैं। इसी का परिणाम रहा कि भारतीय टीम ने अंतिम 18 गेंदों पर 48 रन बनाकर टारगेट चेज कर लिया और 2021 वर्ल्ड कप में पाक से मिली करारी शिकस्त का हिसाब चुकता कर दिया। इसके बाद किंग ने नीदरलैंड के खिलाफ भी 44 गेंदों पर 62* रनों की मैच विनिंग इनिंग खेली।

विराट एशिया कप से लेकर अब तक भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यहां तक कि इस मामले में उन्होंने सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को भी पछाड़ दिया है। विराट ने एशिया कप से लेकर अब तक खेले गए 12 टी-20 मुकाबलों में 78.28 की औसत और 143 की स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए हैं। तो वहीं इस अवधि में सूर्यकुमार यादव ने 13 मुकाबलों में 43.90 की औसत से 439 रन बनाए हैं। T-20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इस अवधि में विराट से 7 मुकाबले ज्यादा खेले हैं। उन्होंने 19 मुकाबले खेलकर 51 की औसत से 816 रन बनाए हैं। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट विराट के 143 की तुलना में केवल 123 का रहा है। रिजवान की धीमी बल्लेबाजी का ही परिणाम है कि पाकिस्तान T-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर खड़ा है।

जिस बाबर आजम की तुलना इतने वर्षों से लगातार किंग कोहली से की जा रही है, एशिया कप 2022 से लेकर अब तक उन्होंने 20 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनका औसत रहा है केवल 32 और स्ट्राइक रेट 128…! वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मुकाबलों में भारत के खिलाफ बगैर खाता खोले और जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाकर बाबर वापस पवेलियन लौट चुके हैं। इसके ठीक विपरीत विराट इस टूर्नामेंट में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं। जिस तरह पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के रन चेज के दौरान रोहित टेंशन में नजर आ रहे थे, भारत की जीत के बाद उन्होंने खुशी में कोहली को कंधों पर उठा लिया। आखिर अंतिम 18 गेंदों पर 48 रन बना करके जीत हासिल करना कोई बच्चों का खेल थोड़ी है! कंधे पर उठाने से मन नहीं भरा तो हिटमैन ने किंग को गले से लगा लिया। यह बताता है कि विराट आज भी हिंदुस्तान की सबसे बड़ी उम्मीद हैं।

पूरे हिंदुस्तान की उम्मीदों का अनंत आसमान है
विराट में बसती करोड़ों चाहने वालों की जान है ❤️

यह भी पढ़े:
ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन संग नजर आईं मलाइका की खूबसूरती पर सभी अभिनेत्रियां हैरान रह गई हैं

About Prashant Meena

Prashant Meena is the Co-Founder and Chief Editor of Bharat Jaago.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *