Breaking News
T20-World Cup 2022 India v/s Zimbabwe
T20-World Cup 2022 India v/s Zimbabwe

भारत ने जिंबाब्वे को 71 रनों हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है

भारत ग्रुप टू में पांच मुकाबले खेलकर चार जीत के साथ टॉप पर रहा और उसका नेट रन रेट रहा +1.322…! अब 10 नवंबर को हमारा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 186 रन लगा दिए। सूर्यकुमार यादव ने आखिरी 5 ओवरों में अपनी बल्लेबाजी से यह सवाल खड़ा कर दिया कि जब उन्होंने 2010 में ही घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करके तूफान मचा दिया था तो 10 साल तक उन्हें टीम इंडिया में मौका क्यों नहीं दिया गया?

जब सूर्या मैदान पर आए तो 12वें ओवर में भारत ने 87 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया था। उसके बाद मैदान के चारों तरफ 360 डिग्री नहीं बल्कि 720 डिग्री शॉट खेलकर सूर्यकुमार यादव ने कोहराम मचा दिया। देखते-देखते 25 गेंदों पर 244 की स्ट्राइक रेट से 6 आकर्षक चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 61* रन बना दिया। अपनी आतिशी बल्लेबाजी से दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को फिर एक बार अपना दीवाना बना दिया। सूर्या के अलावा केएल राहुल ने भी 35 गेंदों पर 51 रन बनाकर साबित किया कि फॉर्म इज टेंपरेरी लेकिन क्लास इज परमानेंट…!

187 के टारगेट का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे की टीम की शुरुआत बहुत खराब रही। पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर ने माधवीरे को चलता कर दिया और उसके बाद विकेटों के पतझड़ का सिलसिला कभी नहीं थमा। एक तरफ भुवी, अर्शदीप और अक्षर पटेल ने एक-एक शिकार किया तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किया। हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी ने भी दो-दो विकेट चटकाया। परिणाम यह हुआ कि 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही जिंबाब्वे की टीम 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत ने 71 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

लिख कर रख लो यह बात आज सब
भारत 15 साल बाद जीतेगा वर्ल्ड कप ❤️

यह भी पढ़े:
दिशा पटानी ने दीवाली की मिठाई जलाते हुए फ्लॉन्ट किए वॉशबोर्ड एब्स, देखें वीडियो

About Prashant Meena

Prashant Meena is the Co-Founder and Chief Editor of Bharat Jaago.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *