मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक लाख लोगों की मौजूदगी…! घड़ी का कांटा जब हिंदुस्तान में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट दिखाएगा तो भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का आगाज हो जाएगा। खुशखबरी यह है कि जिस बारिश की आशंका 90% तक बताई जा रही थी, अब वह घटकर केवल 25% रह गई है।
ऑस्ट्रेलिया के MCG स्टेडियम में 37 साल पहले भारत-पाकिस्तान पिछली बार टकराए थे। 1985 में बेंसन एंड हेजेस विश्व चैंपियनशिप में यह भिड़ंत हुई थी। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 9 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। जवाब में हिंदुस्तान ने सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 177 रन बना लिए और लक्ष्य हासिल कर लिया था। भारत के लिटिल मास्टर कहे जाने वाले सुनील गावस्कर का बतौर कप्तान यह आखिरी मैच था।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पिछले 5 मुकाबलों में जिस टीम ने टारगेट चेज किया है, उसे जीत नसीब हुई है। मतलब साफ है, टॉस जीते ही सबसे पहले गेंदबाजी का फैसला कर लेना है। एवरेज स्कोर की बात करें तो वह पहली पारी में 145 रन है तो वहीं दूसरी पारी में 140 रन। इस मैदान पर एक इनिंग में सर्वाधिक स्कोर 184 है, जो भारत ने बनाया था। पाकिस्तान का इस ग्राउंड पर एवरेज स्कोर सिर्फ 125 रन है।
रिकॉर्ड बुक की बात करें तो T-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 6 मुकाबले हुए हैं। इनमें 5 बार टीम इंडिया जीती है, जबकि 2021 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने 10 विकेट से बाजी मारी थी। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर आज तक टीम इंडिया ने 12 T-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इनमें 7 बार उसे जीत मिली है, 4 दफा हार नसीब हुई है और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
पिछले वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी ने अपने कोटे के 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। इनमें रोहित, राहुल और विराट के विकेट शामिल थे। गेंदबाजी में शमी भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और भारत ने 10 विकेट से मुकाबला गंवा दिया था। वक्त के बारे में सबसे खूबसूरत चीज होती है कि वह बदलता जरूर है।
मिडिल ऑर्डर में युवराज सिंह के बदले सूर्यकुमार यादव आ गए हैं। विराट ने अपने करियर का 71वां शतक जड़ दिया है। बतौर बल्लेबाज रोहित भी अच्छी लय में हैं। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 4 गेंदों पर 1 रन आउट के साथ 4 विकेट चटका कर वापसी कर ली है। आज बदला चाहिए…. हर हाल में चाहिए…!