जेसा की आप सभी लोग जानते ही है की भारत में SUV गाड़ियाँ आज के समय में कुछ ज़्यादा ही फ़ेमस हो रही हैं एवं सिडान और हैच बैक की माँग कम हो रही है। जुलाई महीने की CAR बिक्री के आँकड़ो को देखा जाए तो अभी भी मारुति की बलेनो वैगनआर और स्विफ़्ट उन फ़ेमस गाड़ीयो में से है जिन्होंने टोप पर अपनी पकड़ बनाए रखी हुई है। मारुति भारत में 4 वीलर में मार्केट लीडर है लेकिंग ये कुछ गाड़ियाँ जो की SUV सेग्मेंट की हैं मारुति को अच्छे से टक्कर दे रही है। तो आइए हम आपको इन SUV’s के बारे में ओर जानकारी दें।
TATA NEXON / टाटा नेक्सन
इस गाड़ी टाटा नेक्सन ने तो जेसे टाटा मोटोर्स को SUV का किंग ही बना दिया है। यह गाड़ी टाटा की नम्बर 1 गाड़ी है जिसकी रेकर्ड 14214 यूनिट्स की बिक्री की है। इस गाड़ी को पेट्रोल, डिसेल और इलेक्ट्रिक एंजिन के साथ भारतीय बाज़ार में बेचा जाता है। इस गाड़ी ने सेफ़्टी के मामले में भारत में अलग पहचान बना ली है। टाटा की अधिकतर गाड़ियाँ सेफ़्टी रेटिंग में टॉप पर मानी जाती है। भारत में इस गाड़ी ने कई लोगों की जान भी बचाई है।
HYUNDAI CRETA / हुँड़ाई क्रेटा
हुँड़ाई क्रेटा कि 12625 गाड़ीयो की डेलिवेरी जुलाई 2022 में हुई है। इस गाड़ी में आपको विशालदर्शी सन रूफ देखने को मिल जाता है। इस गाड़ी को पेट्रोल और डीसल ईंजन के साथ भारत में बेचा जाता है। भारत में कुछ सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियों में क्रेटा को भी गिना जाता है।
HYUNDAI VENUE / हुँड़ाई वेन्यू
हालही में लॉंच हुई हंडे वेन्यू के फकेलिफ़्ट को अप्ग्रेड और डिज़ाइन की वजह से लोगों में इसको ख़रीदना का रोमांच ओर जागा है जिसकी वजह से इस गाड़ी ने जुलाई 2022 में कुल 12000 गाड़ीयो की सलेस करी है। इस गाड़ी को पेट्रोल और डीसल ईंजन के साथ बेचा जाता है।
TATA PUNCH / टाटा पंच
हालही में लॉंच हुई टाटा की कॉम्पैक्ट SUV जिसने मारुति की स्प्रेस्सो को कड़ी टक्कर दी है जिससे माना जा सकता है कि इस गाड़ी की लोगों से काफ़ी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। टाटा पंच की कुल 11007 यूनिट की सलेस हुई है। यह इस गाड़ी की लॉंच होने के बाद का सबसे अच्छा सलेस का आँकड़ा है। इस गाड़ी को पेट्रोल और डीसल एंजिन ऑप्शंज़ के साथ बेचा जाता है।
MARUTI BREZZA / मारुति सुजुकी ब्रेजा
जुलाई 2022 में मारुति सुजुकी ने नई ब्रेजा एसयूवी की 9,700 यूनिट्स बेचीं। मारुति ने अपनी फ़ेमस कार ब्रेज़्ज़ा का फकेलिफ़्ट लॉंच किया जिसमें डिज़ाइन, इलेक्ट्रॉनिक्स और फ़ीचर्ज़ अप्डेट किए गए हैं। इस गाड़ी को सिर्फ़ पेट्रोल एंजिन के साथ ही बेचा जाता है।