Breaking News
One More War
One More Ware

Israel-Gaza: दुनिया में एक जंग और शुरू:

इज़रायल के हमले में फ़िलिस्तीन के 28 लोगों की मौत,जवाबी हमले में गाजा की और से दागे गए 400 रॉकेट-मोर्टर —
ऐसा दावा किया जा रहा है की इज़राइल के ऊपर 400 से अधिक रॉकेट दागे गए है, हालंकि इनमे से ज़्यादातर को एयर डिफ़ेन्स से रोका जा चुका है, हवाई हमले के साइरन बजाए जा रहे है। लोगों को शेल्टर में भेज दिया गया है।

Isreal Bombs Gaja
Isreal Bombs Gaja

एक हफ़्ते तक और चल सकता है युद्ध

Isreal – Gaza : इज़राइल ने फ़िलिस्तीन के इस्लामिक जिहाद ग्रूप के दूसरे बड़े कमांडर को मार गिराया है, जिसके बाद गाजा ने एक बार फिर से उसपर रॉकेट दागना शुरू कर दिया है। वही इज़राइल की तरफ़ से जारी हमले के चलते मौतों का आँकड़ा तेज़ी से बढ़ता ही जा रहा है ।इज़राइल गाजा पर हवाई हमले कर रहा है। जिसमें अभी तक लगातार हताहत की खबरें ही आ रही है।

Isreal Air Defence
Isreal Air Defence

इज़राइल का कहना है की पीआईजे फ़िलिस्तीन इस्लामिक जिहाद की धमकी के चलते हुए उसके ख़िलाफ़ कार्यवाही की जा रही है। अभी की हिंसा से पहले दोनो देशों के बीच में पिछले साल मई में भी जंग शुरू हुई थी जो की कुछ दिनो तक चली थी।
अपने हालिया ऑपरेशन कोडनेम ब्रेकिंग डॉन को लेकर इज़राइली सेना ने चेतावनी दी है ओर कहा है कि यह एक हफ़्ते तक और चल सकता है।

इस्लामिक जिहाद के कमांडर तस्सिर अल ज़बारी को मार गिराया

इज़राइल गाजा हिंसा का नवीनतम दौर इस सप्ताह वेस्ट बैंक में एक सीनीयर इस्लामिक जिहाद नेता की गिरफ़्तारी से शुरू हुआ। सुरक्षा खतरे का हवाला देते हुए इज़राइल ने तब गाजा पट्टी के आसपास की सड़कों को सील कर दिया और शुक्रवार को एक लक्षित हमले में उत्तरी गाजा के लिए इस्लामिक जिहाद के कमांडर तस्सिर अल ज़बारी को मार गिराया। एक इज़राइल सेन्य प्रवक्ता ने कहा की हमले टैंक रोधी मिसाइलो से लेस दो आंतकवादी के कारण उत्पन खेतरे के जवाब में दिए गये।

यह भी पढ़े:
भारत में अब समुद्री पानी से बनेगी इलेक्ट्रिक बैटरी

About Subrat Bishnoi

Subrat Bishnoi is the Co-Founder and Chief editor of Bharat Jaago.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *