Breaking News
tinu verma and kapil sharma and sonkashi sinha

जानिए क्यों पड़ा कपिल शर्मा को करारा थप्पड़, डायरेक्टर बोले बाहर निकालो इसे

कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा किसी समय में स्ट्रगलिंग एक्टर थे और बाकि एक्टर की तरह उनके पास भी अपने स्ट्रगल से रिलेटेड काफ़ी सारी कहानियां हैं। कपिल शर्मा काफ़ी फ़ेमस और काफ़ी सक्सेसफुल है। बॉलीवुड के बड़े बड़े अभिनेता अपनी फ़िल्म का प्रमोशन करने के लिए उनके शो पर आते रहते हैं।

बात उस समय की है जब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी फ़िल्म की शूटिंग चल रही थी। जी हाँ ये बात तब की है जब ग़दर फ़िल्म की शूटिंग चल रही थी और वहाँ पर ट्रेन के एक सीन के दौरान कपिल शर्मा को डायरेक्टर ने थप्पड़ मार के सेट से बाहर कर दिया था।

जानिए क्या है इस थप्पड़ का पूरा मामला

amisha patel, sunny deol, kapil sharma

कुछ समय पहले जब सनी देओल कपिल शर्मा के शो पर आए थे तब कपिल शर्मा ने उन्हें बताया था कि ग़दर फ़िल्म का हिस्सा रह चुके हैं। पर डायरेक्टर ने वह सीन फ़िल्म से हटा दिया था इसलिए वह उसमें दिखाई नहीं दिये। परंतु उन्होंने भी पूरी बात उस समय नहीं बतायी थी।

हाल ही में ग़दर फ़िल्म के एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने मुकेश खन्ना के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने कपिल शर्मा को फ़िल्म कर सेट से बाहर निकाला क्योंकि वे उनकी परफॉर्मेंस से काफ़ी नाख़ुश थे।

सुनिए टीनू वर्मा की ज़ुबानी कपिल शर्मा की कहानी

Sunny deol in gadar and kapil sharma

टीनू वर्मा बताते हैं कि फ़िल्म का क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग हो रही थी। उस सीन में अमीषा पटेल ट्रेन में बैठकर पाकिस्तान की सरहद पार करने की कोशिश करती हैं। और डायरेक्टर के निर्देश थे कि इस सीन के दौरान भीड़ को ट्रेन की तरफ़ भागना है परंतु इसके उलट कपिल शर्मा भीड़ से दूसरी तरफ़ भागे जिस वजह से वह शॉट दुबारा लेना पड़ा। इस पर टीनू वर्मा ने कपिल शर्मा को बुलाया और उन्हें बोला कि तुम्हारी वजह से मुझे ये शॉट दुबारा करना पड़ रहा है। टीम ने कपिल को समझाया और वापिस शूटिंग जारी रखी परंतु दूसरी बार भी कपिल भीड़ के साथ नहीं बल्कि भीड़ के उलट भागे जिससे डायरेक्टर को ग़ुस्सा आया। और उन्होंने बोला कि कौन है ये बुलाओ इसे, उन्होंने सभी के सामने कपिल ज़ोरदार थप्पड़ मारा और सेट से बाहर कर दिया।

कपिल से पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने इसलिए ऐसा किया था क्योंकि वह भीड़ से अलग दिखना चाहते थे। अगर वो भीड़ के साथ ही भागते तो उन्हें कोई नोटिस नहीं करता। परंतु डायरेक्टर को उनकी यह बात ठीक नहीं लगी और उन्हें फ़िल्म से बाहर कर दिया गया।

यह भी पढ़े:
अनन्या पांडे के इस बयान को सुन दंग रह गये करण जोहार, बोले अब आगे क्या?

About Kunal Meena

Kunal Meena is the Co-Founder and Chief editor of Bharat Jaago. Previously, he's worked in multiple tech companies as a web developer with his main focus being digital marketing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *