सिद्धार्थ मल्होत्रा जो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहद ही शानदार अभिनेताओं में से एक है। साथ ही उनके काम को भी उनके फैंस के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। वही बात करें कियारा आडवाणी की तो अपनी खूबसूरती से वे अपने फैंस का दिल जीतने में कभी पीछे नहीं रहती और यही वजह है कि इन्हें लोगों का ढेर सारा प्यार मिलता आया है। बता दे दोनों के बीच नजदीकियां काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। जहां पहले खबरें सामने आ रही थी कि दोनों रिलेशनशिप में नहीं है और दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। उनको वे नकारते हुए आगे बढ़े जिसके चलते अब उनकी शादी की खबरें भी इंडस्ट्री में काफी तेजी से फैलने लगी है। बता दे सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में है। आइए आपको बताते हैं दोनों की शादी से जुड़ी बातें।
फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी दोनो की मुलाकात
सिद्धार्थ और कियारा ने बीते समय एक फिल्म की थी जो थी ‘शेरशाह’ जिसे दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिला और दोनों की जोड़ी को ऑन स्क्रीन काफी ज्यादा पसंद किया गया। वहीं दोनों की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री की बात करें तो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही इनको एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों की नजदीकियां काफी ज्यादा बढ़ गई जिसका नतीजा यह हुआ कि वह बीते 3 साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है और दोनों की जोड़ी को उनके फैंस के द्वारा भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। लेकिन अब इंडस्ट्री में यह खबर फैलने लगी है कि वह जल्द ही शादी करने वाले हैं जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है। आइए आपको आगे आर्टिकल में बताते हैं सिद्धार्थ और कियारा की शादी से जुड़ी बातों का सच।
चंडीगढ़ में ले सकते है दोनो 7 फेरे
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी से जुड़ी खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई है और आए दिन उनकी शादी से जुड़ा कोई ना कोई बयान सामने आ ही जाता है। जहां पिछली बार कियारा के दुल्हन वाले लुक से लोगों ने यह कयास लगाया था कि वह अपनी शादी का हिंट दे रही है तो वहीं इस बार खबरें सामने आने लगी है कि दोनों ने अपनी शादी का वेन्यू डिसाइड कर लिया है। खबरों के अनुसार दोनों चंडीगढ़ में एक दूसरे से शादी करेंगे। हालांकि इस बात पर कियारा या सिद्धार्थ ने अभी तक अपना कोई औपचारिक बयान नहीं दिया। लेकिन खबरों के अनुसार सामने आ रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। जिसके लिए फैंस भी काफी बेसब्री नजर आ रहे हैं और दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं।