विराट कोहली को T-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया है। उन्हें जनवरी के पहले हफ्ते में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में नहीं चुना गया है। इसकी आशंका बहुत पहले से जताई जा रही थी और अब बीसीसीआई ने यह फैसला सुना दिया है। कहा जा रहा है कि T-20 वर्ल्ड कप, 2024 के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा और उसमें विराट कोहली फिट नहीं बैठते। इसलिए अब अगले T-20 वर्ल्ड कप तक विराट को इस फॉर्मेट की टीम में नहीं लिया जाएगा। यह फैसला बेहद हैरान करने वाला है। जिस विराट कोहली ने T-20 वर्ल्ड कप 2022 के 6 मुकाबलों में 99 की औसत से सबसे ज्यादा 296 रन बनाए और 4 अर्धशतक लगाए, उनके साथ ऐसा बर्ताव समझ से परे है।
टी-20 इंटरनेशनल में 2022 का साल विराट कोहली के लिए ‘गोल्डन ईयर’ साबित हुआ। इसी फॉर्मेट में उन्होंने 1214 दिन यानी लगभग तीन साल बाद शतक लगाया था। यह विराट के T-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक था। इस साल टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 20 मैचों में 55.78 की औसत और 138.32 के स्ट्राइक रेट से 781 रन बनाए। इस फॉर्मेट में विराट ने 1 शतक और 8 अर्धशतक जड़े। टी-20 इंटरनेशनल में इस साल उनका सर्वाधिक स्कोर 122* रनों का रहा। सूर्यकुमार यादव के बाद भारत के लिए T-20 में 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को टीम से बाहर करना बहुत गलत निर्णय है।
बीसीसीआई और चयनकर्ता 23 अक्टूबर, 2022 की वह ऐतिहासिक तारीख भी भूल गए, जब पाकिस्तान के खिलाफ 160 चेज कर रही टीम इंडिया ने सिर्फ 31 रनों पर 4 विकेट गंवा दिया था। वहां से किंग कोहली ने 53 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बना दिया था। पाकिस्तान के खिलाफ एक वक्त असंभव सा दिख रहा टारगेट अपने बूते हिंदुस्तान को चेज करवा दिया था। दुर्भाग्य देखिए, 2021 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विराट को कप्तानी छोड़ने पर मजबूर किया गया और 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उसे टीम से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। विराट ने भारत के लिए 107 T-20 इंटरनेशनल पारियों में दुनिया में सबसे ज्यादा 4008 रन बनाए हैं। इस दौरान 53 की एवरेज और 140 की स्ट्राइक रेट से उनके बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक आए हैं। किंग ने T-20 इंटरनेशनल में 356 चौके और 117 छक्के लगाए हैं। भारत को अपने बूते कई टी-20 मुकाबले जिताए हैं।
T-20 वर्ल्ड कप, 2022 में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को छोड़कर पूरा टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। ऐसे में युवा टीम बनाने के नाम पर T-20 इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट को टीम से बाहर करना सरासर अन्याय है। अगर बीसीसीआई और चयनकर्ता इसी तरह विराट के खिलाफ साजिशों का अंबार लगाएंगे, तो लिख कर ले लीजिए कि हम आने वाले वक्त में भी कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट कतई नहीं जीत पाएंगे।
किंग कोहली का अपमान…नहीं सहेगा हिंदुस्तान