Breaking News

सुने अपने दिल की भी बीमारी से पहले यह भी देता है संदेश: हृदय रोग

हर चीज के पीछे किसी ना किसी चीज का कारण या फिर संकेत होते हैं जो हमें पहले ही समझ जाना चाहिए वैसे ही आज हम इस देश में बात करेंगे दिल के रोगों के लक्षण के बारे में दिल के रोगों के लक्षण कुछ दिन पहले ही पता चल जाते हैं चिकित्सा विज्ञान और आयुर्वेद दोनों कहता है |

दिल के रोगों के लक्षण कुछ दिन पहले से ही और कुछ सप्ताह पहले से ही मालूम पड़ने लग जाते हैं और ऐसे बहुत सारे लक्षण है ऐसे बहुत सारे संकेत है जो हमें समझ जाना चाहिए और उसकी सही समय पर जांच करानी चाहिए वह लक्षण कुछ इस प्रकार है –

ऐसा माना जाता है या मैं यह कहूं कि ऐसा हुआ है कि दिल की बीमारी या दिल के रोग हमेशा बड़े लोगों को ही होता है पर ऐसा नहीं है आज के युग में बच्चे से लेकर बूढ़े तक कोई भी आयु के व्यक्ति को दिल के रोगों की बीमारी हो सकती है और इसका सही समय पर पता लगाकर डॉक्टर को दिखाना बहुत जरूरी है |

सबसे आम और पहला लक्षण होता है आपके सीने में दर्द होना भारीपन रहना सीने में दर्द होने का मुख्य कारण होता है कि दिल को सही से खून ना मिल पाना या दिल को सही से ऑक्सीजन ना मिल पाना |

हर किसी को सीने में दर्द अलग-अलग प्रकार के होते हैं यह गैस की वजह से भी हो सकते हैं या वर्तिका की वजह से भी हो सकते हैं और किसी किसी को कम तो किसी किसी को ज्यादा भी हो सकते हैं और कभी-कभी इसमें हार्टअटैक की भी समस्याएं रहती है |

जब सीने में दर्द हो तो आपको डॉक्टर से मिलना ही चाहिए खासकर यदि आपको रोज या फिर 1 दिन छोड़कर एक दिन होता है या फिर आपको कुछ आम लक्षण जैसे कि चक्कर आना, जल्दी से थक जाना, उल्टी आना उल्टी जैसा मन करना, पसीना आने लगना, घबराहट होना और बेचैनी महसूस होना ऐसे सब लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं |

दिल की रोग या दिल की बीमारी में दूसरा लक्षण होता है सांस का चढ़ना या सांस लेने में परेशानी होना ताश चढ़ने का मुख्य कारण होता है दिल की कार्य क्षमता में कमी आना -आपको हल्का सा काम करने के बाद या आराम करने के बाद सांस लेने में दिक्कत आती है या साथ चढ़ने लगे या फिर सोते समय आपकी सांस रुक जाए और ऐसा बार-बार हो तो तो ऐसा होना दिल की बीमारी का एक आम सा लक्षण है और ऐसे में डॉक्टर को दिखाना जरूरी होता है

दिल के रोगों का तीसरा और मुख्य संकेत है आपको बार बार खांसी आना और सीने से सांस के साथ सीटी की आवाज आना या खांसी के साथ खून का आना दिल की बीमारी होने का एक संकेत या लक्षण है एड़िया पैर का सूचना और इसका मुख्य कारण है दिल की कार्य क्षमता में कमी आना और दिल की बीमारी होना जिसके कारण आपकी टांगों तक नहीं पहुंच पाता और आपकी टांगों में जमा होने लगता है जिसके कारण आपको टांगों में या ऑडियो में सूजन की समस्या होने लगती है 

अगर आपको इनमें से एक भी लक्षण या संकेत नजर आता है तो आपको तुरंत डॉक्टर या कार्डियोलॉजिस्ट को दिखाना चाहिए क्योंकि थोड़ी सी भी चूक होती है या हम देरी करते हैं तो चीजें हाथों से निकलने लगती है इसीलिए इतना जल्दी हो सके डॉक्टर को दिखाएं और स्वस्थ रहें |

About Eshika Patidar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *