Breaking News
‘डॉक्टर ने मेरी आंख की जांच शुरू की और अचानक वह अन्य जगहों पर चेक करने लगा, जिसका मेरी आंख से कोई संबंध नहीं था। जब यह सब हो रहा था मैं बहुत डर गई थी
‘डॉक्टर ने मेरी आंख की जांच शुरू की और अचानक वह अन्य जगहों पर चेक करने लगा, जिसका मेरी आंख से कोई संबंध नहीं था। जब यह सब हो रहा था मैं बहुत डर गई थी

नीना गुप्ता ने बताया अपनी ज़िंदगी का काला सच, कहा – सालों तक डॉक्टर इलाज के बहाने मेरी अंडरवेयर के अंदर..

नीना गुप्ता बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शामिल है जिनके पास कला का सागर होने के बाद भी इंडस्ट्री ने वो पायदान नहीं दीया उसकी वो हकदार थी। मगर जब भी उन्हें मौका मिला उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। यही वजह है कि दशकों बॉलीवुड में काम करने के बाद भी उन्हें असल पहचान अब मिल पाई है।

Neena Gupta

भोली स्वभाव की नीना गुप्ता की ज़िन्दगी हमेशा खुली किताब की तरह रही है। हालांकि उनकी ज़िन्दगी भी काफी उतार चढ़ाव भरी रही, उनकी शादी से ले कर प्रेम कहानी तक के हर किस्से आपको पता ही है। अब उन्होंने अपने बचपन के उस काले सच को बताया जिसमें दर्जी और डॉक्टर ने उनके साथ गंदी हरकतें की मगर वे इन हरकतों के बारे में अपनी माँ को नहीं बता पाई। उनको डर था कि अगर यह बताया तो शायद उन्हें ही इसका दोषी माना जायेगा।

दरअसल यह किस्सा उस समय का है जब नीना गुप्ता स्कूल में पढ़ा करती थी। इस पूरे किस्से को नीना ने अपनी ऑटोबायोग्राफी किताब सच कहूं तो में बयान किया है। एक्ट्रेस अपनी किताब में लिखती है कि ‘डॉक्टर ने मेरी आंख की जांच शुरू की और अचानक वह अन्य जगहों पर चेक करने लगा, जिसका मेरी आंख से कोई संबंध नहीं था।

Neena Gupta writing autobiography “sach kahoon to”

जब यह सब हो रहा था मैं बहुत डर गई थी। पूरे घर में मुझे खुद से नफरत हो रही थी। जब मुझे कोई देख नहीं रहा था, मैं घर के एक हिस्से में चुपचाप बैठकर मन ही मन रोने लगीं लेकिन मैं अपनी माताजी को इस बारे में बताने की हिम्मत नहीं कर पाई क्योंकि मैं इतना डर गई थी। मुझे लगा वह कहेंगी कि यह मेरी ही गलती थी। मैंने ही शायद उसे उकसाया होगा या कुछ किया होगा।‘ नीना ने बताया कि डॉक्टर ने कई बार उनके साथ यह सब किया।

Young Neena Gupta

चिकित्सक के अलावा नीना गुप्ता का एक टेलर के साथ भी बुरा अनुभव रहा। हालांकि उसके बाद भी वे उस टेलर के पास जाने को मजबूर थी। क्योंकि उनके पास इसके सिवा कोई और रास्ता बचा नहीं था। नीना ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मुझे लगा अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं था। अगर मैंने अपनी मां को इस मामले में बताया कि मैं उसके पास नहीं जाना चाहती तो वह मुझसे पूछेंगी कि क्यों और मुझे उन्हें बताना होगा।‘ नीना ने कहा कि आजकल बच्चा जब तीन साल का होता है तब उसे गुड टच और बैड टच के बारे में सिखाया जा रहा है। वहीं उन्हें टीनएजर के रूप में भी यह सिखाया नहीं गया।

अगर काम की बात करें तो फिल्म ‘बधाई हो’ के बाद नीना गुप्ता का किस्मत का सितारा चमका वे लगातार काम में बिज़ी हैं। उन्होंने हाल ही मे अनुपम खेर के साथ ‘शिव शास्त्री बालबोआ’ की शूटिंग फ़िनिश की है। वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘गुड बाय’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह वेब सीरीज ‘पंचायत 2’ और ‘मसाबा 2’ कर रही हैं।

यह भी पढ़े:
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की डेट हुई फ़ाइनल …..

About Prashant Meena

Prashant Meena is the Co-Founder and Chief Editor of Bharat Jaago.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *