2024 तक भारत में 26 ग्रीन इक्स्प्रेस हाइवे बनकर तयार हो जाएँगे। देश का रोड इन्फ़्रस्ट्रक्चर अमेरिका की टक्कर का होगा जिसपर 125-130 KMPH की रफ़्तार से गाड़ीयो से आप अपना सफ़र पूरा कर पाएँगे। सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी जी ने यह दावा किया है कि ये प्रोजेक्ट 2024 तक पूरा किया जाएगा।
पैसों की कोई कमी नही है
भारत की नैशनल हाइवे अथॉरिटी (NHAI) आर्थिक स्तिथि बहुत मज़बूत है एसा कहते हुए गड़करी जी बोले की में हर साल 5 लाख करोड़ रूपेय की सड़क बना सकता हूँ। उन्होंने संसद में बाक़ी सभी पार्टी के सदस्यों के सामने दावा करते हुए कहा कि हमारे पास पैसों की कोई कमी नही है। वह तो यहाँ तक भी कह गए की उन्होंने पक्ष एवं विपक्ष की पार्टी को माना नही करा सबको पैसा सैंक्शन किया है जिसने उनके पास सड़क बनाने के लिए माँग की है।
“AAA” रेटिंग के साथ NHAI को हालही में 2 बैंक्स की तरह से 25-25 हज़ार करोड़ का लोन देने का प्रस्ताव भी मिला है जिसपर मात्र 6.45% का ब्याज लगेगा। इसी कारण को ध्यान में रखते हुए गड़करी जी ने कहा है कि हमारे पास भरपूर पैसा है।
टोल सिस्टम को अप्डेट किया जाएगा
गड़करी जी ने कहा कि हम 2 विकल्पों पर काम कर रहे हैं जिसमें गाड़ी में GPS की मदद से सैटलायट की मैडम से टोल अपने आप कट जाएगा। दूसरा विकल्प है जिसमें गाड़ीयो की नम्बर पलटे में बदलाव किए जाएँगे। नए तरीक़े की नम्बर पलटे बनाने का काम हमने 2019 से ही शुरू कर दिया है। पुरानी नम्बर प्लेट को नई नम्बर पलटे में बदला जाएगा। नई नम्बर प्लेट्स से एक सॉफ़्ट्वेर जुड़ा हुआ होगा जिससे टोल अपने आप कट ज़ाया करेगा।
भारत में सक्षम है NHAI
NHAI अपने आप में इतना सक्षम है कि भारत की अम्ब्रेला हाइवे योजना, भारतमाला योजना को खुद ही फंड कर सकता है। इसके अलावा सड़क के किनारे विशेष सुविधाओं जेसे रेस्टरूम, फ़ूड प्लाज़ा और मेडिकल इमर्जेन्सी जेसी सुविधाओं की बनाए रखना और उन्हें मैंटैन करना भी NHAI की ज़िम्मेदारी है।
यह भी पढ़े:
रश्मिका को भाई दिलवालों की दिल्ली, फ़ेंस पर खूब प्यार लुटाया