पिंपल और एक्ने बिन बुलाए मेहमान की तरह है जो कभी भी आ निकलते हैं।
शरीर में गर्मी बढ़ने के कारण, ज्यादातर तली हुई चीजें खाने के कारण, ज्यादा बाहर का खाने से, मौसम में बदलाव होने से, पानी के बदलने से, जगह बदलने से, और भी बहुत सारे कारण है जिससे पिंपल और एक्ने हो जाते हैं।
पिंपल और एक्ने से आजकल सभी परेशान है और यह आजकल एक आम समस्या है जो 100 में से 80 लोगों को है ही तो क्यों ना इसके घरेलू उपाय ऊपर बात की जाए?
जब भी पिंपल एक्ने होने वाला होता है तो उस जगह पर खुजली और दर्द होने लगता है यह पिंपल और निर्देशक है अगर यह चीजों का एहसास आपको होता है तो आप समझ जाइए कि आपकी पिंपल और एक्ने होने वाला है।
जब भी पिंपल होने वाला होता है तो क्यों ना उसके होने से पहले ही उसका हम निवारण निकाल ले तो यह है कुछ नुस्खे जिससे आप पिंपल को बहुत जल्दी हटा सकते हैं-
- पहला उपाय है बाम
यह बाम लिप बाम या साधारण बाम नहीं है यह बाम सर्दी खांसी या दर्द में लगाने वाला बाम है जो कि दर्द में काम देता है और एक एंटीबायोटिक कहलाता है।
यह नुस्खा कील मुंहासे यानी कि पिंपल और एक्ने से जल्द राहत देने में काम आता है और पिंपल को जल्दी सुखाने में भी काम आता है।
- टूथपेस्ट से नहीं बढ़ते हैं पिंपल
जैसे कि हम जानते हैं टूथपेस्ट लगाने के बाद त्वचा को ठंडक मिलती है और पिंपल गर्मी के कारण होता है जब ठंडी और गर्मी आपस में टकराती है तो पिंपल सुख में लगता है ऐसे में अगर टूथपेस्ट बिना मिंट का हो और ज्यादा सफेद हो तो वह जल्दी असर करता है और त्वचा पर एक कील और मुंहासे के दाग धब्बे को हटाने में भी सही साबित हुआ है।
- बेकिंग सोडा और नींबू
आप बेकिंग सोडा दो चुटकी लेकर उसमें एक बूंद गुलाब जल और एक बूंद नींबू की मिला लें और उसे पेस्ट बनाकर अपनी त्वचा पर लगाएं इससे पिंपल या पिंपल के निकलने वाली जगह दर्द होना बंद हो जाएगा।
बेकिंग सोडा त्वचा की साफ सफाई के लिए बहुत ज्यादा उपयोग में आता है और वही नींबू बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है।
अगर पिंपल को हुए दो से ज्यादा दिन हो चुके हैं तो आप इस पेस्ट को रात भर लगा कर सो सकते हैं और अगर आप की त्वचा बहुत ज्यादा सेंसिटिव है तो वह पेस्ट को सिर्फ 15 मिनट लगाएं और मुंह ठंडे और ताजे पानी से धो लें और देखिएगा आपका कितनी जल्दी त्वचा से पिंपल गायब हो जाएगा।
यह कुछ उपाय है जो आप पिंपल और एक्ने को हटाने में काम में ले सकते हैं और यह काफी असरदार साबित हुए हैं।
यह भी पढ़े:
अरबाज़ के बेडरूम में अर्जुन और मलाइका मना रहे थे सुहागरात, सलमान ने बयां किया आंखों देखा सब कुछ…