Breaking News
Star Cast of PS1
Star Cast of PS1

ऐश्वर्या राय की पीएस-1 ने जमकर करी कमाई, 350 करोड़ के पार सिर्फ़ 10 दिनों में पहुँची फिल्म

सिनेमाघरों में मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन पार्ट को 1 सितंबर को रिलीज होने के बाद से भी शानदार पैसे छाप रही है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 350 करोड़ का आंकड़ा सिर्फ़ 10 दिनों में ही पार कर लिया है।

मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 1 जबसे सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है उसके बाद से ही खूब खबरें बटोर रही है। पहले दिन ही फिल्म ने सिनेमाघरों में छप्पर फाड़ कमाई की थी। यह फिल्म जोकी चोल साम्राज्य पर बनी है दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फ़िल्म ने 10 दिनो में ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

पीएस-1 लगातार ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रही है

रविवार को छुट्टी होने के कारण लोगों ने इस फ़िल्म को सिनेमा में जाकर देखा जिससे इस फ़िल्म की शानदार कमाई हुई है। हालांकि नोर्मल वीक्डेज़ में फिल्म की रफ़्तार कुछ धीमी पड़ी थी पर वीकेंड आते आते फ़िल ने वापस से रफ्तार पकड़ी और अभी तक के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन पर भी 16 करोड़ का कलेक्शन किया है। अभी तक यह फ़िल भारत में 216. 40 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

वीकेंड फ़िल्म के लिए हुआ कमाल

हम आपको यह जानकारी दे दें की शनिवार को फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलकर कुल 15.45 करोड़ का कलेक्शन किया था। तमिल भाषा में इस फ़िल्म ने 12.9 करोड़ कमाए थे तो वहीं तेलुगु भाषा में 0.3 करोड़ का कलेक्शन किया था।

हिन्दी भाषा में यह आंकड़ा 1.7 करोड़ रहा तो मलयालम भाषा में कलेक्शन रही महज 55 लाख। रिलीज को 10वें दिन भी यह जबरदस्त कलेक्शन कर रही है ओर यह मानना ग़लत नही होगा की पीएस-1 अभी लंबी रेस का घोड़ा है।

10 दिन में की किया 350 करोड़ का आँकड़ा पार

पूरी दुनिया की बात करें तो पीएस-1 का बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये का ज़बरदस्त कारोबार किया है। ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की यह फिल्म बाक़ी सभी फ़िल्मों के आगे सिनेमाघरों में पूरी मजबूती के साथ डटी हुई है।

फिल्म का प्रदर्शन अभी तक उम्मीद के मुताबिक़ रहा है, बिना किसी रुकावट के अगले 10 दिनों तक और चलने की उम्मीद की जा रही है। यह उम्मीद भी की जा रही है कि यह वर्ल्ड वाइड 500 से 550 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।

यह भी पढ़े:
बॉलीवुड डाइरेक्टर बॉयफ्रैंड साजिद खान की इन आदतों से तंग आ गई थी अभिनेत्री जैकलीन, वर्षों बाद निकल कर आई काली सच्चाई…

About Prashant Meena

Prashant Meena is the Co-Founder and Chief Editor of Bharat Jaago.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *