Breaking News
Rashmika Mandana Jumps on the lead role in Aashiqui 3
Rashmika Mandana Jumps on the lead role in Aashiqui 3

बॉलीवुड की हीरोइनों को पीछे छोड़ Aashiqui 3 के लीड रोल में रश्मिका मंदाना, कार्तिक आर्यन के साथ करेंगी रोमांस

महेश भट्ट की बेहद फ़ेमस आशिकी का तीसरा सीक्वल आ रहा है। हाल ही में इस फ़िल्म के मेकर्स द्वारा रिवील में इस फ़िल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल प्ले करेंगे। वहीं, लीड फ़ीमेल रोल को लेकर बहुत बातें हुई है कि कौन कार्तिक के साथ रोमांस करेंगी।

Kartik Aryan and Rashmika Mandana in Aashiqui 3
Kartik Aryan and Rashmika Mandana in Aashiqui 3

कार्तिक आर्यन को लेकर जब से फिल्म Aashiqui 3 में लीड रोल की घोषणा की गई है तभी से ये बातें हो रही हैं कि आखिर इस फिल्म में उनके साथ कौन एक्ट्रेस लीड रोल में रोमांस करेंगी। इन सब के बीच में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और कृति सेनन जैसे बड़ी बड़ी सिलेब्रिटीज़ के नाम सामने आए।

Deepika Padukon, Shraddha Kapoor, Kriti Sanon and Rashmika Mandana
Deepika Padukon, Shraddha Kapoor, Kriti Sanon and Rashmika Mandana

ताजा खबरों की मानें तो इस फिल्म में इंडिया के नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना को कार्तिक के साथ आशिकी मूवी में लीड रोले में लिया गया है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई अफ़िशल घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, एक करीबी सूत्र की माने तो रश्मिका को इस प्रोजेक्ट के लिए साइन कर लिया गया है। हम आपको बता दें कि महेश भट्ट के बैनर के अंडर ये फिल्म आशिकी के दोनों सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर भूत बड़े ब्लॉकबस्टर साबित हुए और काफ़ी फ़ेमस भी हुए।

कार्तिक आर्यन ने डिमांड करी फ्रेश फेस

कूच रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक ने बॉलीवुड में कृति सेनन, कियारा अडवाणी, अनन्या पांडे, सारा अली खान जैसी बड़ी फ़ेमस ऐक्ट्रेस के साथ काम किया है। वे इस फ़िल्म के लिए चाह रहे थे कि उनके साथ कोई ऐसी हीरोइन हो, जिसके साथ उन्होंने पहले कोई फ़िल्म नहीं कि हो। वहीं, हाल फ़िलहाल में कार्तिक ने रश्मिका के साथ एक ऐड भी शूट किया है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसको देखते हुए ऐसी अफवाह है कि दोनों साथ में Aashiqui 3 में एक साथ काम करते नज़र आएँगे।

Rashmika Mandana with Kartik Aryan in an Advertisment
Rashmika Mandana with Kartik Aryan in an Advertisment

आपको बता दें कि कार्तिक क़िस्मत इन दिनो काफ़ी सही रही है। 2022 में उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन किया था। इसके बाद फैन्स उनकी फिल्म आने वाली फ़िल्म शहजादा का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है। इस फिल्म में लीड रोल में कृति सेनन नजर आएँगी।

वहीं, बात रश्मिका मंदाना की अप्कमिंग फिल्म गुडबाय का ट्रेलर हाल फ़िलहाल में ही रिलीज हुआ है। इस फिल्म में वे अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ ऐक्टिंग करती दिखाई देंगी। इसके अलावा वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म में ऐक्टिंग करती नज़र आएँगी, फ़िल्म का नाम मिशन मजनू है।

यह भी पढ़े:
जान्हवी को नए अवतार में देख, लोगों ने करी तारीफ़

About Prashant Meena

Prashant Meena is the Co-Founder and Chief Editor of Bharat Jaago.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *