तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में पिछले कुछ समय से कई ऐसी बातें सामने आ रही है जिसके कारण दर्शक इस शो के मेकर्स से बिल्कुल भी खुश नहीं है। दरअसल कुछ महीने पहले ही शैलेश लोढ़ा ने इस शो को अलविदा कह दिया था और अब उनकी जगह पर सचिन श्रॉफ तारक मेहता का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। जबसे सचिन श्रॉफ ने तारक मेहता की नई भूमिका निभानी शुरू की है उसके बाद से ही दर्शक इस शो को देखना पसंद नहीं कर रहे हैं और अब यह खबरें सामने आ रही है कि शैलेश लोढ़ा एक बार फिर शो में तारक मेहता की भूमिका की कमान संभालेंगे और लोगों को एंटरटेन करने जल्द ही शो में आने वाले हैं जिसके बाद यह खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगी है।
शैलेश इस तरह गए थे शो से बाहर
शैलेश लोढ़ा के बारे में पिछले कुछ वक्त से ऐसी बात सामने आ रही थी कि उन्होंने तारक मेहता का शो छोड़ दिया है। वह शैलेश लोढ़ा ही थे जिन्होंने अपनी आवाज के जादू से तारक मेहता के शो को इतना पॉपुलर बना दिया था और जैसे ही यह बातें सामने आने लगी की शैलेश लोढ़ा शो को छोड़कर जाने वाले हैं तब आसित मोदी ने यह बयान हाल ही में दिया था कि बहुत दुख के साथ हमें यह कहना पड़ रहा है कि हम शैलेश लोढ़ा को आप अपनी शो से जोड़ कर नहीं रख पा रहे हैं और उनकी जगह अब सचिन श्रॉफ आ रहे हैं। जब असित मोदी ने यह इमोशनल पोस्ट किया था उसके बाद शैलेश लोढ़ा का इस पर जवाब आया और वह उनके इस पोस्ट पर काफी ज्यादा नाराज होते हुए भी दिखाई दिए। हाल ही में शैलेश की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसके जरिए कयास लगाए जाने लगे हैं कि वे शो में वापस आने वाले हैं।
शो में कमबैक का इस तरह दिया हिंट
शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने के बाद लगातार वे सुर्खियों का हिस्सा बने रहे और असित मोदी के साथ उनके जो विवाद चल रहे थे वह भी सब ने काफी अच्छे से देखें। बता दे शो छोड़ने के बाद हाल ही में उनकी एक तस्वीर ने एक बार फिर लोगों को असमंजस में डाल दिया है। शैलेश ने तारक मेहता शो के डायरेक्टर के साथ तस्वीरें खिंचवाई और वे उनके साथ काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे थे। जिसके बाद शो के डायरेक्टर ने उनके लिए इस पोस्ट के जरिए काफी अच्छी बातें भी कहीं और यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद लोग कयास लगाने लगे कि तारक मेहता में शैलेश लोढ़ा जल्द ही वापसी करने वाले हैं।