टीवी स्टार अंगूरी भाभी को आज कौन नहीं जानता हैं। जी हां ‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी सीरियल से उन्होंने बहुत ही ज़्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली। आज के समय में वे किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। जी हां हम बात करते हैं टीवी स्टार शिल्पा शिंदे की। जिन्होंने टीवी चैनल पर भाभी जी घर पर हैं टीवी सीरियल में अंगूरी भारी को किरदार निभाकर घर-घर में देश प्रदेश हर जगह अपनी पहचान बना ली हैं। इस किरदार ने टीवी स्टार शिल्पा को इतनी शोहरत इतना नाम दीया कि लोग उन्हें उनके नाम से नहीं बल्कि अंगूरी भाभी के नाम से ही बुलाने लगे।
लेकिन आपको ये भी पता होगा है इस शो में दिखने वाली संस्कारी अंगूरी भाभी यानी कि टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने अभी कुछ दिन पहले रिलीज हुई वेब सीरीज में ऐसे-ऐसे सीन दिए कि लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं। इस वेब सीरीज का नाम ‘पौरुषपुर’ है। इस वेब सीरीज में पौरुषपुर संस्कारी बहू जैसे रोल करने वाली शिल्पा ने अपनी छवि से बिलकुल उलट एकदम बोल्ड सीन्स दिए थे। यह सीन इतने ज्यादा बोल्ड इतने ज़्यादा बोल्ड थे कि शिल्पा शिंदे के अंगूरी भाभी किरदार उसके सामने एकदम फीका पड़ गया था।
टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है शो में शिल्पा शिंदे के साफ़ साफ़ जवाब लोगों ने खूब पसंद आता था। वहीं अब अभिनेत्री शिल्पा के बेहद हॉट अवतार को देखकर लोग हैरान हैं। शिल्पा में इतना बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन कैसे आया। वेब सीरीज पौरुषपुर में शिल्पा शिंदे ने रानी मीरावती का किरदार निभाया।
जिसमें वो राजा का ख्याल रखने के लिए नई-नई रानियां लेकर आती हुई नजर आती हैं। राजा महिलाओं पर इतने अत्याचार करता है कि एक के बाद एक उसकी 4 रानियां महल से गायब हो जाती हैं। इस वेब सीरीज में रानी मीराबती बनने के लिए अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने हैवी ड्रेस पहनी। इसके साथ ही ज्वैलरी भी हैवी कैरी की। हालांकि, रानी मीरावती बनकर शिल्पा बेहद हॉट और खूबसूरत लग रही हैं।
वेब सीरीज पौरुषपुर एक पीरियड ड्रामा वेब सीरीज है जिसमें प्यार, वासना और बदले की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज में एक ऐसे राजा की कहानी को दर्शाया गया है, जो कमजोर और कामी है। अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने इस सीरीज में हद से ज्यादा बोल्ड सीन दिए हैं। पूरी वेब सीरीज 16वीं सदी के राजा की अय्याशी पर आधारित है। आपको बता दें शिल्पा शिंदे के अभिनय के लोग कायल हैं, उनके टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं को लोग बेहद पसंद करते हैं।