आपमें से पालतू जानवर पालने का शौक़ तो खूब सारे लोगों को भी होगा और लोग इसके लिए लाखों रुपए भी खर्च कर देते है लेकिन क्या कोई खूब सारे पैसे लगा कर कीड़े को पालेगा? वो भी तब जब उस कीड़े की क़ीमत करोड़ों में बेशक़ीमती सामान जितनी हो तब? हम जिस कीड़े की बात कर रहे है उसकी क़ीमत इतनी ज़्यादा है की जितने में आप लग्ज़री कार या फिर बंगला भी ख़रीद सकते है?
करोड़पति बना सकता है ये कीड़ा
एक तरफ़ जहां खूब सारे लोग कीड़ों से नफ़रत करते है उसी तरफ़ इस कीड़े को पाने के लिए लोग मर मीटने को तेयार है। इस कीड़े के प्रति दीवानगी जायज़ भी है और हो भी क्यूँ नहीं, क्यूँकि ये आपको रातों रात करोड़पति भी बना सकता है । इस बेसुमार क़ीमती कीड़े को पूरी दुनिया स्टैग बीटल के नाम से जानती है। दुनिया का सबसे दुर्लभ जाती वाला ये किडा केवल दो से तीन इंच के आकार का होता है। ये कहा जाता है की स्टैग बीटल इस संसार पर मौजूद सबसे छोटे,अजीब,और दुर्लभ प्रजातियो में से एक है।
स्टैग बीटल की क्या पहचान है?
अगर आम आदमी की बात करे तो भले ही कोई 100 रुपय भी कीड़े के लिए मुश्किल से खर्च करे लेकिन कुछ लोग इस कीड़े के लिए करोड़ रुपये भी लगाने को तेयार रहते है। स्टैग बीटल लुकानीड़े परिवार का सदस्य है जो 1200 कीट प्रजातीयों में से एक है। 2 इंच का ये कीड़ा अपनी अलग और अजीब प्रजाति के कारण सबसे महँगा जानवरो में से एक माना जाता है।
इसकी मुख्य पहचान इसके काले सिर से निकलने वाले सिंगो से की जा सकती है इसका औसत आकार 2 इंच से 4.8 इंच के बीच में होता है,कुछ साल पहले एक जापानी ब्रीडर ने अपना स्टैग बीटल लगबग 65 लाख रुपये में बेचा था। और अब लोग इससे ज़्यादा भी देने के लिए तेयार है, इस कीड़े से कई प्रकार की महँगी दवायी बनाई जाती है। और ये कीड़े सर्द मौसम में ज़िंदा भी नही रह पाते है ।
यह भी पढ़े:
दिशा पाटनी ने क्या पहन लिया जिससे , लोगों ने अश्लील टिप्पणी करना शुरू कर दिया