करण मेहरा और मीसा रावल का रिलेशनशिप पिछले कुछ समय से विवाद में आ गया था. करण मेहरा ने प्रेस कॉन्फ़्रेन्स करअपनी पत्नी के ऊपर कई सीरियस आरोप लगाए हैं.जिनमें से सबसे ज़्यादा गंभीर उनके राखी भाई के साथ लिव इन रिलेशन का है
अपने पति को छोड़कर “भाई” के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी यह अभिनेत्री, एक्टर बोला कि राखी बाँधी कन्यादान किया और अब उसी के साथ
अवैध संबंधों को लेकर कही हैरान करने वाली बातें
TV का मशहूर ये रिश्ता क्या कहलाता है मैं नैतिक का किरदार निभाकर घर घर में फ़ेमस हुआ करण मेहरा पिछले कुछ दिनों में अपनी पत्नी निशा के साथ हुए विवादों और शादीशुदा ज़िंदगी को लेकर सुर्ख़ीयों में आ गए थे । इस बार करण मेहरा ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर हैरान करने वाली बातें कही है।
मोह बोले भाई के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर- हाल में ही करण ने मीडिया के सामने सोते हुए कहा था कि उन्हें उनकी पत्नी उनके बेटे से नहीं मिलने देती है और किसी भी एक गैर मर्द के साथ उनके ही घर में रह रही है।
इस बार करण ने इस ग़ैर मर्द का नाम उजागर कर दिया है। जिसे सुनकर आप भी हैरतअंगेज रह जाएंगे और करण मेहरा ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स की और निशा के बारे में चौंकाने वाले ख़ुलासे किए , करन ने बताया कि उनकी वाइफ़ निशा के उसके राखी भाई रोहित साथिया के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है।
करण ने बताया की निशा पहले रोहित को भाई मानती थी , राखी बांधती थी और अब उसके साथ ही निशा के नाजायज़ संबंध है इतना ही नहीं दोनों उनके ही घर में रहते है। हाल में ही निशा ने कंगना के रियलिटी शो में माना की शादी बाद उनका अफेयर रह चुका है।
यह भी पढ़े:
बोयफ़्रेंड से परेशान ऐक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर डाले नूड फ़ोटोज़ – कहा बोयफ़्रेंड से परेशान हूँ