Breaking News
Karan mehra with family

भाई के साथ लिव इन में, इस अभिनेत्री ने कराई बॉलीवुड में थू-थू

Nisha Rawal & Rohit Satia

करण मेहरा और मीसा रावल का रिलेशनशिप पिछले कुछ समय से विवाद में आ गया था. करण मेहरा ने प्रेस कॉन्फ़्रेन्स करअपनी पत्नी के ऊपर कई सीरियस आरोप लगाए हैं.जिनमें से सबसे ज़्यादा गंभीर उनके राखी भाई के साथ लिव इन रिलेशन का है

अपने पति को छोड़कर “भाई” के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी यह अभिनेत्री, एक्टर बोला कि राखी बाँधी कन्यादान किया और अब उसी के साथ

Nisha Rawal & Karan Mehra

अवैध संबंधों को लेकर कही हैरान करने वाली बातें

TV का मशहूर ये रिश्ता क्या कहलाता है मैं नैतिक का किरदार निभाकर घर घर में फ़ेमस हुआ करण मेहरा पिछले कुछ दिनों में अपनी पत्नी निशा के साथ हुए विवादों और शादीशुदा ज़िंदगी को लेकर सुर्ख़ीयों में आ गए थे । इस बार करण मेहरा ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर हैरान करने वाली बातें कही है।

Karan & Nisha On Date

मोह बोले भाई के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर- हाल में ही करण ने मीडिया के सामने सोते हुए कहा था कि उन्हें उनकी पत्नी उनके बेटे से नहीं मिलने देती है और किसी भी एक गैर मर्द के साथ उनके ही घर में रह रही है।

Right : Karan During Press Conference

इस बार करण ने इस ग़ैर मर्द का नाम उजागर कर दिया है। जिसे सुनकर आप भी हैरतअंगेज रह जाएंगे और करण मेहरा ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स की और निशा के बारे में चौंकाने वाले ख़ुलासे किए , करन ने बताया कि उनकी वाइफ़ निशा के उसके राखी भाई रोहित साथिया के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है।

करण ने बताया की निशा पहले रोहित को भाई मानती थी , राखी बांधती थी और अब उसके साथ ही निशा के नाजायज़ संबंध है इतना ही नहीं दोनों उनके ही घर में रहते है। हाल में ही निशा ने कंगना के रियलिटी शो में माना की शादी बाद उनका अफेयर रह चुका है।

यह भी पढ़े:
बोयफ़्रेंड से परेशान ऐक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर डाले नूड फ़ोटोज़ – कहा बोयफ़्रेंड से परेशान हूँ

About Subrat Bishnoi

Subrat Bishnoi is the Co-Founder and Chief editor of Bharat Jaago.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *