लीवर हमारे शहर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग होता है और जिसका आकार लगभग 1 फुटबॉल के बराबर होता है |
लीवर 500 से ज्यादा शारीरिक कार्य करता है
बहुत सारे अलग-अलग का कारणों की वजह से लिवर में परेशानी आने लगती है या मैं यह कहूं कि लीवर में बीमारी होने लगती है और लीवर के कुछ अंग खराब यानी की डैमेज होने लगते हैं |
इसका सबसे बड़ा कारण है वायरल, इंफेक्शन से या फिर शराब के अधिक सेवन से, मोटापे के कारण, या फिर बाहर का खाने से, और अधिक खाना खाने से सबसे ज्यादा लिवर खराब होने का रहता है और यही कुछ कारणों की वजह से आपका लिवर बीमार पड़ सकता है, लीवर को नुकसान हो सकता है और उसमें कुछ कुछ खराबी आ सकती है |
ऐसा नहीं है कि वह एक बार खराब हो जाए तो फिर से सही नहीं हो सकता लीवर में खुद को सही करने की क्षमता होती है और लीवर अगर एक बार खराब हो जाए तो फिर से वह अपने आप को सही कर सकता है बस हमें अपने खान-पान और दिनचर्या पर ध्यान देने की जरूरत है अगर हमने ऐसा कर लिया तो हमारा लीवर फिर से सही हो सकता है |
लेकिन अगर हम ध्यान ना दें और हम इन बीमारियों को नजरअंदाज करें तो शायद आगे चलकर लीवर की बीमारी हमारी जान लेवा तक के सफर में हमारा साथ दे सकती है और ऐसे बहुत सारे केस हैं जिसमें लीवर के इंफेक्शन की वजह से लीवर लीवर की बीमारी की वजह से इंसान की जान जा चुकी है |
आज हम उन लक्षणों के बारे में बताएंगे जो लक्षण लीवर की बीमारी के वक्त नजर आते हैं या दिखाई देते हैं तो यह जानते हैं कि वह लक्षण है क्या?
पहला लक्षण
आपने पीलिया के बारे में तो सुना ही होगा जब हमारी आंखें हैं और हमारी चमड़ी पीली पड़ने लगती है तब हमें कहा जाता है कि हमें पीलिया हो गया है और यह सबसे बड़ा कारण है इस बीमारी का सबसे बड़ा कारण है लीवर का खराब होना लीवर में कोई भी इंफेक्शन होता है तो यह पहली बीमारी है या पहला संकेत है जो आपको देखने को मिलेगा जो कि है पीलिया |
दूसरा लक्षण
दूसरा लक्षण है कि अगर आपका पीला आपका लीवर खराब हो चुका है या फिर उस में इंफेक्शन हो चुका है या उसने काम करना बंद कर दिया है या वह कम-कम काम कर रहा है तो इसका जो दूसरा संकेत है वह यह होगा कि आपकी जो शरीर है उसके दाएं और दुखने लगेगा और आपको सूजन महसूस होगी जिसे आप पता लगा सकते हैं कि आपके लीवर में कुछ खराबी है |
तीसरा लक्षण
तीसरा लक्षण यह है कि अगर आपका लीवर काम करना बंद कर देता है या खराब हो जाता है या धीरे-धीरे काम करता है तो इसका तीसरा लक्षण आपको यह देखने को मिलेगा कि आपके पैरों पर और रेडियो पर आपको सूजन महसूस होगी और साथ ही आपके शरीर पर आप की चमड़ी पर धब्बे पढ़ने लग जाएंगे और खुजली चलेगी जो कि आपको सीधे संकेत देती है कि आपके लीवर ने काम करना बंद कर दिया है |
आपका लीवर धीरे-धीरे काम कर रहा है तो इन संकेतों को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर से जल्दी इलाज लें और स्वस्थ रहें।
यह भी पढ़े:
सुने अपने दिल की भी बीमारी से पहले यह भी देता है संदेश: हृदय रोग