जैसा की आप लोगो को पता हैं की जिला आवंटन का फैसला 29 अगस्त को आया था जिसमे MRC अभ्यर्थियों को लाभ दिया गया था कोर्ट मे ये तो साबित हो गया की आवंटन गलत हुआ था लेकिन आवंटन का फैसला कुछ ऊंची मेरिट के अभ्यर्थियों को पसंद नहीं आया. उनकी मांग हैं की आवंटन 68500 के सापेक्ष ही हो आईये जानते हैं अभ्यर्थियों की बात चीज पर आधारित कुछ तथ्य –
कुछ जनरल के अभ्यर्थियों का कहना हैं डॉक्टर प्रभात कुमार जी ने केवल एक ट्वीट करके 6127 वालो को नियुक्ति दे दी जबकि वो कम मेरिट वाले थे कम मेरिट होते हुए भी उन्हें उनकी पसंद का जिला मिला
2 - सरकार को कई बार अपनी समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन सरकार ने अभी तक कुछ भी नहीं किया एक महिला का कहना हैं की इस गलत जिला आवंटन की वजह से मैं डिप्रेशन मे चल गयी थी कुछ का कहना हैं जोइनिंग सबकी साथ मे हुयी थी उसी टाइम आवंटन कर दिया जाता तो आज ये नौबत नहीं आती
3- वही कुछ का कहना हैं इस आर्डर मे जनरल के ऊंची मेरिट अभ्यर्थियों को कोई लाभ नहीं मिला वो डबल बेंच मे अपील कर रहे हैं और सिंगल बेंच के आर्डर पर स्टे लेंगे कोर्ट के आर्डर से कुछ अभ्यर्थी आपस मे एक दूसरे के खिलाफ बोल रहे हैं ।
4- वही दूसरे एक MRC ने बताया की जनरल अगर MRC पर स्टे लेंगे तो उससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा ऊपर से उनका केस कमजोर होगा क्यों की जनरल के कम मेरिट के लगभग 6000 अभ्यर्थी अभी भी अपनी पसंद के जिलों मे तैनात हैं इसलिए उसका कहना हैं की 6000 को चैलेंज करना चाहिए उनका आवंटन गलत हुआ हैं ना की MRC के आर्डर को ।
भर्ती तीन चरणों मे हुयी इससे आवंटन मे बहुत ज्यादा गड़बड़ी हो गयी तीसरे चरण मे प्राप्त 30852 प्रत्यावेदन मे से 4688 नवीन अभ्यर्थी सफल घोषित किये गए थे इसके बाद इनका आवंटन किया गया था । गलत जिला आवंटन का ऑर्डर 29 अगस्त को आया था इस आर्डर से सम्भधींत बहुत सारी खबरे न्यूज़ पेपर छपी गई गयी थी लिंक कॉपी करके विस्तार से पढ़ा जा सकता है
Link One
https://www.patrika.com/allahabad-news/general-category-candidate-got-big-relief-in-68500-teacher-bharti-up-5028425/
Link Two
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/allahabad/highcour-directed-to-appoinment-of-mrc-condidate-allahabad-news-ald253406259
Link Three
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/allahabad/story-lawyers-movement-continues-work-affected-2717605.html
Link Four
https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/other-news/mrc-candidates-will-get-benefits-only/articleshow/70897695.cms
Link Five
hindi.newsd.in/up-68500-teacher-recruitment-allahabad-highcourt-order-mrc-category-teacher-will-get-posting-of-their-choice/
गलत जिला आवंटन की इस लड़ाई को सारे जिला आवंटन पीड़ित एक साथ लड़ रहे हैं उनमे से कुछ जो प्रमुख हैं जिसमे विकास विकल एंड टीम ,स्वाति , रश्मि ,देवराज , शिखा सिंह एंड टीम , इत्यादि ऐसे ही बहुत नाम है जो जिला आवंटन की लड़ाई कंधे से कन्धा मिला के लड़ रहे है इसमें से विकास एंड टीम ने इसके पहले पूर्व शिक्षामंत्री श्रीमती अनुपमा जैसवाल को गलत जिला आवंटन के मैटर से अवगत कराया गया था और एक बार फिर से विकास एंड टीम ने उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को जिला आवंटन 68500 के आर्डर से अवगत करवा दिया है फोकस इस बात पर रहा की अगर सरकार 68500 के सापेक्ष आवंटन कर दे तो सभी को न्याय मिल जाएगा ।
इस प्रक्रिया में जिन्हें वर्तमान तैनाती से अलग मेरिट के अनुसार अगर दूसरा ज़िला आवंटित होता है तो उन्हें ट्रान्सफर के माध्यम से हटाया जा सकता है जिससे उनकी seniority भी लोस नही होगी । या दूसरे सरकार इस आर्डर को फॉलो करे । विकास एंड टीम के अनुसार मंत्री जी सहमत दिखे बाकी आगे की स्थिति पर निर्भर करेगा की क्या होता है ।
68500 भर्ती में जिला आवंटन का मुद्दा काफी गंभीर है इसका जल्द से जल्द निपटारा होना चाहिए 68500 भर्ती को एक साल पुरे हो गए है लेकिन जिला आवंटन का मुद्दा अभी तक ज्यो का त्यों बना हुआ है । सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए की अगर 68500 के सापेक्ष आवंटन से सारी समस्या ख़त्म हो सकती है इसलिए इस पर सरकार को जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए ।
उपरोक्त जानकारी अभ्यर्थियों की बातचीत पर आधारित है ।